Sunday , November 24 2024
Breaking News

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन, इन 12 खिलाड़ियों पर सबसे पहले लगेगी बोली

जेद्दा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि अधिकतम 204 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे. आईपीएल का ये 18वां ऑक्शन हैं, जो काफी दिलचस्प रहने वाला है.

मेगा ऑक्शन की शुरुआत में मार्की प्लेयर्स की नीलामी होगी. इसके लिए बीसीसीआई ने 12 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है. मार्की सूची की पहली लिस्ट में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जोस बटलर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क के नाम हैं. वहीं दूसरी लिस्ट में केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन 12 खिलाड़ियों में 11 ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. वहीं डेविड मिलर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. सबसे पहले जोस बटलर की बोली लगेगी.

मार्की लिस्ट-1 (M1):
जोस बटलर (इंग्लैंड)
श्रेयस अय्यर (भारत)
ऋषभ पंत (भारत)
अर्शदीप सिंह (भारत)
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

मार्की लिस्ट-2 (M2):
केएल राहुल (भारत)
युजवेंद्र चहल (भारत)
लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)
डेविड मिलर (साउथ अफ्रीका)
मोहम्मद शमी (भारत)
मोहम्मद सिराज (भारत)

पंत के पास इतिहास रचने का मौका!
इस दो दिवसीय मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें हैं, जो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं. ऋषभ मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, जिन्हें साल 2024 में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.50 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 83 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड है, जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं.

वैसे समझा जाता है कि पंत नहीं चाहते कि दिल्ली आरटीएम कार्ड का प्रयोग करे क्योंकि अलग होते समय संबंधों में दरार आ गई थी और पंत खुद को अब टीम का हिस्सा नहीं मानते. उन्होंने कहा भी था, 'मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था. यह तय है.' चेन्नई सुपर किंग्स या मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 45 करोड़ रुपये है और वे उन्हें इस कीमत पर खरीदने की स्थिति में नहीं होंगे. हर दो साल में टीम बदलने के लिए मशहूर पंजाब किंग्स के पास काफी बड़ा पर्स है और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग अपने पसंदीदा खिलाड़ी के साथ फिर एकजुट होना चाहेंगे. लामी के लिए 81 खिलाड़ियों का बेसप्राइस दो करोड़ रुपये है. मौजूदा भारतीय क्रिकेटर एक मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकते हैं. पिछले तीन सत्र में 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी बोली लग सकती है. पंजाब के पास आरटीएम कार्ड है लेकिन पता नहीं कि बोली कहां तक जाती है.

तेज गेंदबाजों की भी काफी मांग होंगी, जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को छोड़कर भारत के लगभग सभी स्टार क्रिकेटर लिए जा चुके हैं. अय्यर कप्तानी के लिए दिल्ली की पसंद हो सकते हैं. आरसीबी , कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंटस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए तीन संभावित कप्तान पंत, राहुल या अय्यर हो सकते हैं. भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन भी प्रमुख होंगे, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें पिछली बार की तरह 15 करोड़ रुपये में खरीदने की स्थिति में नहीं है.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
1. खलील अहमद: जो अर्शदीप सिंह को नहीं खरीद पाएंगे, उनकी निगाहें खलील पर होंगी.यश दयाल को आरसीबी ने बरकरार रखा है लिहाजा खलील को अच्छे दाम मिल सकते हैं.मांग-आपूर्ति समीकरण के तहत उन पर अच्छी बोली लग सकती है.
2. दीपक चाहर: पिछले कुछ साल में चोटों से परेशान रहे चाहर पावरप्ले में अच्छे स्विंग गेंदबाज साबित होते हैं. उनके लिए कई टीमें दम लगा सकती है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी किया है.
3. आवेश खान: पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए 19 विकेट लेने वाले आवेश खान 10 करोड़ रुपये में खरीदे गए थे. उन्हें एक बार फिर अच्छा दाम मिल सकता है.
4. हर्षल पटेल: हमेशा आईपीएल में हर्षल पटेल को मोटा करार मिलता है. राष्ट्रीय टीम के लिए चयन में भले ही उनके नाम पर विचार नहीं होता है, लेकिन पिछले सत्र में 24 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को आईपीएल में अनदेखा नहीं किया जा सकता.
5. भुवनेश्वर कुमार: पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत के सीम और स्विंग गेंदबाज कम ही हैं और भुवनेश्वर के पक्ष में उनका अनुभव भी है. उन्हें 10 करोड़ से कम में खरीदा जा सकता है और दुनिया जानती है कि सीएसके के असल कप्तान एम एस धोनी को अनुभवी खिलाड़ी कितने पसंद हैं.

About rishi pandit

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में पहले शतक से यशस्वी जायसवाल ने बना दिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड, सूरमाओं के लिस्ट में लिखवाया नाम

नई दिल्ली. भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *