Tuesday , May 21 2024
Breaking News

Kanjhawala Death Case: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, पीड़िता के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा

Delhi Kanjhawala Death Case: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कंझावला मौत मामले में युवती का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोपहर 3.30 बजे मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए शव को पीड़िता के घर ले जाया गया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। अब एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार है।

10 लाख का मुआवजा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सीएम ने कहा, इस दुख की घड़ी में सरकार युवती के घरवालों के साथ खड़ी है। भविष्य में कोई जरूरत हुई तो सरकार की ओर से पूरा किया जाएगा।

घसीटने से हुई मौत

स्पेशन सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) एसपी हुड्डा ने कहा कि युवती की कार से घसीटने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मौत का कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, पैर में चोट कारण खून बहना और सदमा है। चोटें गाड़ी से युवती को टक्कर मारने और घसीटे जाने के बाद आई हैं। साथ ही बताया कि युवती के शरीर पर ऐसी कोई चोट नहीं है, जिससे लगे कि रेप हुआ हो।

युवती के साथ उसकी दोस्त थी

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना के समय मृतका के साथ एक और युवती थी। अब हमारे पास एक गवाह है। वह पुलिस का सहयोग कर रही है। हादसे में दूसरी लड़की को अधिक चोट नहीं आई है। जब टक्कर हुई तो वह डर गई। जिसकी वजह से उसने किसी को कुछ बताया नहीं। उसका घर घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर है। वह पैदल घर चली गई थी।

About rishi pandit

Check Also

पंजाब सरकार का बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूलों को 21 मई से 30 जून तक बंद करने का फैसला

चण्डीगढ़ पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *