Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Factory Fire: आग में झुलसे लोगों से मिले CM शिंदे, 1 की मौत, 17 अस्पताल में भर्ती

Nasik factory fire massive fire breaks out in a factory located in mundegaon village of igatpuri tehsil in nashik district: digi desk/BHN/नासिक/ महाराष्ट्र के नासिक जिले में साल के पहले दिन ही बड़ा हादसा हो गया। यहां के इगतपुरी में स्थित एक पॉली फिल्म उद्योग में रविवार सुबह करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में कई श्रमिक और फैक्ट्री के वर्कर्स आए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आग की घटना में झुलसे एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 14 मजदूर बुरी तरह झुलस गये हैं। इन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।नासिक नगर निगम और आसपास के इलाकों की कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग को काबू करने की कोशिश में जुटी हैं। जिले के उपायुक्त सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद भी इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

आग बुझाने में लग रहा वक्त

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने कहा कि नासिक के मुंडेगांव गांव में सुबह 11 बजे एक बड़े बॉयलर में विस्फोट के बाद कारखाने में आग लग गई। नासिक नगर निगम के अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि आग विकराल रूप से फैल रही है। फैक्ट्री में जिस तरह का कच्चा माल था, उससे आग लगातार फैलती जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

About rishi pandit

Check Also

‘अखिलेश यादव और राहुल गांधी में से एक इटली जाएंगे और एक लंदन जाएंगे’-Keshav Prasad Maurya

लखनऊ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *