मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए निर्देश
प्रदेश में 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला होगी, जिसमें बीएलओ मतदाता सूची का वाचन करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और परिवर्तन के लिए आवेदन लिए गए थे। गत 26 दिसंबर 2022 को प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण किया गया। अब 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर चुनावी पाठशाला कर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। जोड़े गए नए नाम, संशोधित नाम और हटाए गए मतदाताओं के नामों की जानकारी देंगे। श्री राजन ने बताया कि मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सभी विधानसभा क्षेत्रों, तहसीलों, गाँवों, वार्डों और मोहल्लों में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
पंचायत उप निर्वाचनः मतदान दलों का प्रशिक्षण आज कन्या धवारी में
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन (उत्तरार्ध) के लिये घोषित कार्यक्रमनुसार जिले के रिक्त 4 सरंपच और 22 पंच पदो के लिये मतदान 5 जनवरी 2023 को होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा पंचायत उप निर्वाचन के मतदान को संपन्न कराने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिये मास्टर ट्रेनर्स और ईव्हीएम मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये हैं। जारी आदेशानुसार मतदान दलों का प्रशिक्षण 2 जनवरी 2023 दो पालियों में प्रातः 11 बजे से 1 बजे और दोपहर 2 बजे 4 बजे तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धवारी में आयोजित होगा।
शांतिपूर्ण पंचायत उप चुनाव के लिये 13 सेक्टर क्षेत्र गठित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने पंचायत उप निर्वाचन (उत्तरार्ध) 2022 अंतर्गत पंचायतों में रिक्त सरपंच और पंच पदों के लिये 5 जनवरी को होने वाले मतदान कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, विधि सम्यक, निष्पक्ष एवं भयरहित वातावरण में संपन्न कराने जनपद पंचायतवार कुल 13 सेक्टर क्षेत्र गठित किये हैं। जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत नागौद में 4, उचेहरा में 4, रामपुर बघेलान में 3 तथा जनपद पंचायत मझगवां और अमरपाटन में एक-एक सेक्टर क्षेत्र गठित किये गये हैं। सेक्टर क्षेत्रों के नियुक्त सेक्टर अधिकारी नागौद के 13, उचेहरा के 7, रामपुर बघेलान के 7 तथा मझगवां और अमरपाटन जनपद के 2-2 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उप चुनाव वाली पंचायतों में मतदान दिवस को साप्ताहिक अवकाश रहेगा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्ध) के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार 5 जनवरी 2023 को जिले के रिक्त सरपंच और पंच पदो के लिये मतदान किया जायेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संस्कृति जैन ने बताया कि मतदान वाली पंचायत क्षेत्र में स्थित उद्योग, कारखाना, व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके मताधिकार के प्रयोग का अवसर देने आयोग के निर्देशानुसार मतदान की तारीख के दिन साप्ताहिक अवकाश घोषित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।