Wednesday , December 25 2024
Breaking News

IRCTC Data Breach: IRCTC का डाटा चोरी होने की बात गलत, जांच के बाद खुलासा

Irctc data breach indian railways clarified that suspected data breach is not from the irctc servers: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ रेलवे बोर्ड ने IRCTC के वेबसाइट हैक करने और पैसेंजर्स का डाटा लीक होने की खबर को गलत बताया है। भारतीय रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक मीडिया में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के वेबसाइट से यात्रियों के डेटा ब्रीच की खबर चली थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने CRET-In को संभावित डेटा ब्रीच का अलर्ट भेजा। लेकिन सैंपल डेटा के जांच में पाया गया कि सैंपल डेटा का पैटर्न IRCTC API से मेल नहीं खाता है। IRCTC ने कहा कि जिन डेटा को हैक करने की बात की जा रही है वह IRCTC के सर्वर से संबंधित नहीं है। वैसे IRCTC इस मामले में आगे भी जांच करवा रहा है और सभी बिजनेस पार्टनर्स को अलर्ट जारी करते हुए अपने सर्वर से डाटा लीक की जांच करने को कहा गया है।

मीडिया में आई थी खबर

बुधवार को कुछ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कुछ हैकर्स ने रेलवे की डेटा में सेंध लगाकर 3 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी चुरा ली। इसमें पैसेंजर्स का नाम, पता, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, उम्र आदि वो जानकारी शामिल थी, जिसे वे IRCTC की वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग करते समय डालते हैं। मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि पैसेंजर्स के इन डेटा को डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। जानकारी मिलते ही रेलवे बोर्ड ने इसकी जांच शुरु कर दी। अब जांच के बाद उन्होंने डेटा चोरी की ऐसी किसी घटना से इनकार किया है।

About rishi pandit

Check Also

रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिरी, 3 की मौत कई घायल

नैनीताल उत्तराखड़ के अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग पर आमडाली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *