Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP: सांची दूध के दाम दो रुपये लीटर तक बढ़े, कल से लागू होंगी नई दरें

Milk price increased sanchi milk price in bhopal increased by rs 2 per litre new rates will be applicable from tomorrow: digi desk/BHN/भोपाल/ नववर्ष से पहले भोपाल दुग्ध सहकारी संघ ने उपभोक्‍ताओं को महंगाई का एक और झटका। सांची ने दूध के विभिन्न ब्रांडों पर प्रति लीटर दो रुपए तक दाम बढ़ा दिए हैं। दूध के यह दाम रविवार सुबह से प्रभावी हो जाएंगे। दाम बढ़ते ही लोगों को सांची का डायमंड ब्रांड का 500 मिली पैक 32 के बजाय अब 33 रुपये में मिलेगा। यानी एक लीटर दूध के लिए अब 64 के बजाय 66 रुपये चुकाने होंगे। वहीं गोल्ड वेरिएंट दूध का एक लीटर पैकेट 63 रुपये में मिलेगा। वर्तमान में इसकी कीमत 61 रुपये प्रति लीटर है। दो माह पहले भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। तब 20 अक्टूबर को दूध के दाम बढ़ाए गए थे। तब एक लीटर सांची गोल्ड की कीमत 59 रुपये प्रति लीटर थी। राजधानी भोपाल के साथ सीहोर, विदिशा, बैतूल, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम और राजगढ़ में भी के दूध के दामों में बढ़ोतरी हो जाएगी।

वा तीन लाख लीटर दूध की खपत है रोजाना

भोपाल दुग्ध संघ दूध के चार वेरिएंट के जरिए राजधानी भोपाल सहित आठ जिलों में प्रतिदिन तीन लाख 25 हजार लीटर दूध रोजाना बेचता है। इसके पूर्व भी दीपावली से ठीक पहले सांची ने अपने दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। दो माह बाद फिर से दाम बढ़ने के कारण लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी। अक्टूबर माह में भोपाल सहकारी दुग्‍ध संघ ने अपने नियमित ग्राहकों के एक माह के एडवांस पेमेंट पर मिलने वाली 50 पैसे प्रति लीटर की छूट को भी खत्‍म कर दिया था।

दूध की वैरायटी  — दूध की मात्रा — पुरानी दर (रुपये में) — नई दर (रुपये में)

डायमंड दूध — 500 मिली — 32 — 33

फुल क्रीम (गोल्ड) — 500 मिली.   — 31 — 32

फुल क्रीम (गोल्ड) — एक लीटर  — 61 — 63

स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) — 500 मिली  — 28 — 29

टोंड दूध ताजा — 500 मिली  — 25 — 26

डबल टोंड दूध (स्मार्ट) — 500 मिली  — 23 — 24

चाय स्पेशल दूध — एक लीटर  — 49 — 51

चाह दूध  — एक लीटर — 54 — 56

About rishi pandit

Check Also

गौतम अडाणी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तारी वारंट जारी, अमेरिकी कोर्ट में हुई सुनवाई

नई दिल्ली  अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *