Monday , November 25 2024
Breaking News

Google Ceo: गूगल CEO सुंदर पिचाई ने PM से की मुलाकात, तीव्र तकनीकी विकास के लिए की प्रशंसा

Google ceo sundar pichai met pm modi and praised him for rapid pace of technological change under his leadershi: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के के बाद सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, “आपके नेतृत्व में तकनीकी परिवर्तन की तीव्र गति को देखना प्रेरणादायक है। हम अपनी मजबूत साझेदारी को जारी रखना चाहते हैं और सभी के लिए ओपन, कनेक्टेड इंटरनेट को आगे बढ़ाने के प्रयासों और भारत की G20 अध्यक्षता का समर्थन करते हैं।” पिचाई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन ने प्रगति की रफ्तार कोतेज किया है, जो हम पूरे देश में देख रहे हैं। गूगल के सीईओ का कहना है कि भारत में तकनीकी बदलाव की रफ्तार असाधारण है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें आगे भी बहुत मौके हैं। उन्होंने कहा कि वे इसे नजदीक से देखकर खुश हैं और अभी से अपनी अगली यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।

सुंदर पिचाई ने बयान में कहा कि गूगल भारत में छोटे कारोबार और स्टार्टअप को समर्थन दे रहा है। साथ ही साइबर सुरक्षा में भी निवेश कर रहा है। इसके साथ कंपनी शिक्षा और स्किल ट्रेनिंग से भी जुड़ी है।

गूगल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

इससे पहले गूगल और अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर बताया था कि फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के दिन सर्च इंजन गूगल (Google) ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया। लोगों ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल का अपडेट जानने के लिए गूगल का इतना सहारा लिया कि सर्च इंजन के 25 साल के इतिहास में ट्रैफिक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। कतर में रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल (FIFA World Cup Final) में अर्जेंटीना (Argentina) ने पूर्व चैंपियन फ्रांस (France) को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। रविवार को दुनिया भर की निगाहें फुटबॉल के सबसे बड़े मुकाबले फ्रांस और अर्जेंटीना की भिड़ंत पर टिकी थीं। पिचाई ने अपने ट्वीट में कहा कि ऐसा लग रहा था कि पूरी दुनिया सिर्फ एक चीज के बारे में सर्च कर रही है।

About rishi pandit

Check Also

मणिपुर में विधायकों के घर को नुकसान पहुंचाने वाले सात और लोगों पर सख्ती, पुलिस ने अब तक 41 आरोपी किए गिरफ्तार

इंफाल. मणिपुर में पिछले साल मई में भड़की हिंसा अभी भी थमने का नाम नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *