Sunday , July 13 2025
Breaking News

Rajasthan: CM अशोक गहलोत का ऐलान, BPL परिवारों को 500 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलिंडर

Rajasthan cm ashok gehlot announced that we will give 12 gas cylinders in a year at rs 500 each to bpl families: digi desk/BHN/अलवर/ महंगाई से परेशान राजस्थान के लोगों के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अलवर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से राजस्थान के BPL परिवारों को साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में दी जाएगी। ये सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो गरीबी रेखा से नीचे और उज्ज्वला योजना में नामांकित लोग हैं। आपको बता दें कि अभी घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1040 रुपये तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो आगामी बजट में इससे जुड़ा प्रस्ताव पेश करेंगे और फिर पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल 2023 से लागू करेगी।

गहलोत ने ये घोषणा यहां भारत जोड़ो यात्रा के तहत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। इस मौके पर राहुल गांधी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री गहलोत ने इस बहाने बीजेपी सरकार और बढ़ती महंगाई पर निशाना साधते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को एलपीजी कनेक्शन और गैस चूल्हा तो देते हैं, लेकिन सिलेंडर खाली रहता है। क्योंकि इसकी कीमत अब ₹400 से बढ़कर ₹1,040 हो गई हैं।

इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसे सभी संगठन आजकल खुद डर रहे हैं, ‘पता नहीं ऊपर से क्या आदेश आ जाए।’

About rishi pandit

Check Also

नकल अध्यादेश खत्म करने वाली सपा शिक्षा पर बोले, डिप्टी सीएम केशव का करारा जवाब

प्रयागराज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के नकल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *