Saturday , June 28 2025
Breaking News

Sidharth Kiara: मिशन मजनू के टीजर पर कियारा का प्यार भरा रिएक्शन, सिद्धार्थ ने कही ये बात

Celebs siddharth kiara kiara advani gave such a reaction on the teaser of mission majnu sidharth malhotra looted love in reply: digi desk/BHN/मुंबई/ सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बी टाउन के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं। दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। खबरों की मानें तो शेरशाह फिल्म की जोड़ी अगले साल शादी करने वाली है। इसी बीच अब हाल ही में सिद्धार्थ की अपकमिंग फिल्म मिशन मजनू का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जिसके बाद से सिद्धार्थ को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। इन सब में सबसे खास बात ये है कि सिद्धार्थ को अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी की तरफ से भी तारीफ मिली है। जिसके रिप्लाय में सिद्धार्थ ने कियारा पर काफी प्यार लुटाया है।

कियारा का प्यार भरा मैसेज

बता दें कि फिल्म मिशन मजनू के मेकर्स ने शुक्रवार को दिल्ली में मिशन मजनू का टीजर रिलीज किया है। टीजर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही सिद्धार्थ को उनके फैंस ने सेल्फी के लिए घेर लिया। उनकी फिल्म के लिए उन्हें ढेर सारी तारीफ भी मिल रही है। सिद्धार्थ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दिल्ली इंडिया गेट पहुंचे थे। इन सबके बीच सिद्धार्थ को अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी से उनकी फिल्म मिशन मजनू के टीजर को लेकर एक प्यारा भरा मैसेज भी मिला। कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैसेज लिखा ‘आउटस्टैंडिंग लुकिंग फॉरवर्ड।’ इस मैसेज के साथ कियारा ने फिल्म को अपना प्यार और सपोर्ट दिखाने के लिए फायर इमोजी पोस्ट किए थे।

सिद्धार्थ ने रिप्लाई में लुटाया प्यार

वहीं कियारा के इस मैसेज पर जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी रिएक्शन आ गया। बता दें कि कियारा के मैसेज का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा ‘थैंक्स कि।’ इसके साथ सिद्धार्थ ने हार्ट और स्माइली इमोजी भी लगाए। बता दें कि मिशन मजनू को शांतनु बागची ने डायरेक्ट किया है। रोनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने इसे प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मिशन मजनू अगले साल 19 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

About rishi pandit

Check Also

कमल हासन, आयुष्मान खुराना ऑस्कर्स एकेडमी के मेंबर बनेंगे … ऐसे मिलती है मेंबरशिप

देश के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले कमल हासन और आयुष्मान खुराना के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *