GST council meeting today modi government may increase tax on these things: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल (GST Council) की बैठक आज होने वाली है और इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में विवादों को कम करने के उद्देश्य से टैक्स के प्रावधानों में स्पष्टता लाने के लिए कई नियमों में भी बदलाव किया जा सकता है। 48वीं जीएसटी परिषद की बैठक में पान-मसाला और गुटखा जैसी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैक्स लगाने का फैसला भी हो सकता है।
गौरतलब है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की रिपोर्ट में गुटखा कंपनियों के टैक्स चोरी के मामले का जिक्र किया गया था और एक्स्ट्रा टैक्स लगाने की सिफारिश की गई थी, जो वस्तुओं की खुदरा कीमतों से जुड़ा होना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया जा रहा है कि ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) ने एक ‘विशिष्ट टैक्स आधारित लेवी’ का प्रस्ताव दिया है। पैनल ने कुल 38 चीजों पर विशिष्ट टैक्स लगाने की सिफारिश की है, जिसमें पान-मसाला, हुक्का, चिलम, चबाने वाले तंबाकू उत्पाद शामिल हैं।
ओडिशा के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी के नेतृत्व में मंत्रिस्तरीय पैनल ने इस मुद्दे पर अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप चुके हैं और इस रिपोर्ट को जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेश किया जा सकता है। निरंजन पुजारी की रिपोर्ट को यदि मंजूरी मिल जाती है तो रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर दोनों के स्तर पर राजस्व के लीकेज को कम किया जा सकता है।
कितना बढ़ेगा पान गुटखा पर टैक्स, ऐसे समझें
किसी 5 रुपये के पान-मसाला के पैकेट पर निर्माता 1.46 रुपये जीएसटी का भुगतान कर रहा है और डिस्ट्रीब्यूटर 0.88 रुपए का जीएसटी भुगतान करता है। ऐसे में 5 रुपए पर कुल जीएसटी 2.34 रुपए देना होता है। अब जो सिफारिश की गई है, उसके मुताबिक टैक्स आउट-गो शायद 2.34 रुपए ही रहेगा, लेकिन निर्माता 2.06 रुपए और डिस्ट्रीब्यूटर को 0.28 रुपए का भुगतान करेगा।