Wednesday , July 3 2024
Breaking News

एक क्लिक पर सीएम श‍िवराज ने सात लाख किसानों के खातों में डाले 100 करोड़

Sehore News: सीहोर/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में एक क्लिक से प्रदेश के सात लाख किसानों के खातों में रुपये डाले। किसानों को सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में पीएम किसान योजना की तरह ही प्रदेश में सीएम किसान योजना लागू की है। योजना के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान किसानों के खातों में हर साल चार हजार रुपये डालेंगे। जिसकी पहली किश्त आज नसरुल्लागंज से समारोह में जारी की है। आयोजन में 20 मछुआरों को बाइक दी गई, जिसकी मदद से वे मछलियां ले जा सकेंगे। इससे मछुआरों को फायदा मिलेगा और वो बड़े शहरों तक मछलियां ले जा सकेंगे। उन्हें इससे ज्यादा फायदा होगा।

कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय मैदान नसरुल्लागंज में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 100 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से वितरण किया ।

विश्व विकलांग दिवस पर उन्नत श्रेणी के यंत्रों का दिव्यांगजनों को वि‍तरण एवं प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत विभिन्न हितग्राहियों को हितलाभ के साथ वृहद विकास योजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव द्वारा की गई। मुख्य रूप से मंत्री सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी ओमप्रकाश सकलेचा उपस्थित रहे।

 

About rishi pandit

Check Also

आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित

आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों के त्वरित निराकरण के लिए जनसुनवाई आयोजित जनसुनवाई में 92 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *