Viral video thief stole smartphone from shop and ran away then cam back to giv it back watch trending video here uoldguy: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आपने तरह-तरह की चोरी के बारे में सुना होगा। वहीं कई वीडियो भी देखे होंगे। जिसमें चोर बड़ी होशियारी से चोरी करके भाग जाता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसे देखकर आप दुनिया का सबसे बेवकूफ चोर कह सकते हैं। यह चोर अपने मूर्खता के कारण पकड़ा जाता है। फिर खुद ही चोरी किया सामान वापस लौटाकर चले जाता है।
वीडियो देखकर आएगी हंसी
वीडियो को देखकर आपको चोर पर हंसी आएगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर मोबाइल शॉप पर पहुंचा था। इस दौरान वह एक गलती कर बैठता है और चुंगल में फंस जाता है। देख सकते है कि शख्स मोबाइल खरीदने पहुंचा था। इसके बाद मौका देखते ही मोबाइल लेकर भागने लगता है। तभी जो होता है, उसे देखकर आपको हंसी आएगी। आप देख सकते हैं कि चोर मोबाइल चोरी नहीं कर पाता और खुद दुकानदार को फोन लौटा देता है।
ट्विटर पर शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर @UOldGuy ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स सबसे पहले शॉप से मोबाइल निकलवाता है। इसके बाद काउंटर के बाहर खड़े होकर फोन की पड़ताल करता है। जब उसे लगता है कि दुकानदार किसी काम में व्यस्त है, तो वह अचानक मोबाइल लेकर भागने लगता है। हालांकि उसे नहीं पता कि शॉप में लगा कांच का गेट पहले से लॉक है। जिससे कोई वहां से भाग नहीं सकता है।
चोर मोबाइल लौटा देता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर मोबाइल लेकर दरवाजे तक जाता है। फिर वापस लौट आता है। वह समझ जाता है कि बुरी तरह से फंस चुका है। आखिर में दुकानदार को मोबाइल लौटा देता है।