Trade sbi fd interest rates state bank of india fixed deposit rates hike: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 65 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की थी। उसके बाद अब एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दी है। स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एफडी पर ब्याज दरों में 25 से 65 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है। यह वृद्धि 2 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर लागू होगी। नई दरें आज (मंगलवार) 13 दिसंबर, 2022 से लागू हैं। इससे पहले एसबीआई ने 22 अक्टूबर को रिटेल टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर में वृद्धि की थी।
स्टेट बैंक ने 211 दिन से लेकर एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दी है। इस प्रकार, ब्याज दर में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह एक वर्ष से दो साल की अवधि पर ब्याज दर 6.10 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है। इसमें 75 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की गई है।
दो साल से तीन साल तक की अवधि के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है। तीन और पांच साल से कम की मैच्योरिटी रकम पर अब ब्याज दर 6.25 फीसदी कर दी गई है। वहीं पांच से दस साल तक की राशि पर ब्याज दर बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दी गई है। ये ब्याज दरें नए जमा और परिपक्व खातों के नवीनीकरण पर लागू होंगी।
सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक सात दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 3.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया है। इस योजना में, वरिष्ठ नागरिकों को खुदरा टीडी खंड की तुलना में 50 बीपीएस अधिक ब्याज दर मिलेगी।