सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रैगांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है। विधायक के तौर पर एक वर्ष के कार्यकाल में कल्पना वर्मा ने रैगांव की जनता को जहां विकास की कई सौगातें दीं हैं, वहीं उनके खाते में योग्यता के आधार पर कई व्यकितगत उपलब्धियां भी आईं हैं। कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा देश की उन तीन महिलाओं में शुमार हैं जिन्हे महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत विदेश यात्रा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विधायक कल्पना वर्मा हाल ही में अमेरिका की यात्रा से वापस लौटी हैं। बातचीत के दौरान महिला विधायक ने अपनी यात्रा के कई अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि विदेशों में सर्कार द्वारा बनाये गए नियम-कानूनों का पालन करना वहां के लोग अपना कर्तव्य समझते हैं तथा यह उनकी संस्कृति में शामिल है। हमारे देश के लोगों को भी कुछ इसी प्रकार की सोच के साथ काम करना होगा।
श्रीमती कल्पना वर्मा ने रैगांव विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा क़ि रैगांव विधान सभा विंध्य का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है और यहां के रहवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसते रहे हैं। उन्होंने कहा क़ि क्षेत्र में शिक्षा के लिए गंभीरता से प्रयास करना जरूरी है। जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक न तो वो अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे और न ही समाज के लिए कुछ कर पाएंगे। कांग्रेस विधायक श्रीमती वर्मा ने कहा क़ि क्षेत्र क़ि जनता का उन्हें पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त हैं और उन्ही के सहयोग एवं परामर्श से विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक ने विकास में सहयोग के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी आभार माना है ।