Upaaye ravivar ke upay do this remedy on sunday you will get progress in every area of life: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है, इनकी उपासना से जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की मिलती है। माना जाता है कि आराधना रविवार के दिन करने का विशेष फल मिलता है और सूर्य देव जल्द प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सप्ताह के सातों दिन सूर्य देव की उपासना करना चाहिए, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पाते तो रविवार के दिन ही पूजन कर सकते हैं। आइए जानते हैं सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार के दिन करें यह उपाय…
- – रविवार को प्रात: काल स्नान कर सूर्य देव को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें। जल को इस तरह अर्पित करना चाहिए कि प्रकाश उसमें से निकलकर आपके ऊपर आए।
- – रविवार के दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
- – अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो रविवार के दिन सूर्य देव के साथ माता लक्ष्मी का पूजन भी करें, जिससे आपकी आर्थिक उन्नति होने लगती है।
- – नौकरी और व्यवसाय में उन्नति पाने के लिए जल में चावल और गुड को मिलाकर प्रवाहित करें, इससे सूर्य देव आपको इन क्षेत्रों आगे बढ़ने का आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
- – सूर्य देव का आशीर्वाद पाने के लिए रविवार के दिन व्रत रखना चाहिए। उपवास के दौरान अन्न और नमक का सेवन नहीं करें।
- – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की कुंडली में सूर्य ग्रह बलवान होते हैं उनके समाज में प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है और चेहरे पर तेज आता है।
- – रविवार के दिन जरूरतमंद को दान कर आप सूर्य देव की कृपा पा सकते हैं।