जिले के 4 हजार बच्चों में की जायेगी फाइलेरिया के लक्षणों की जांच
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ शीला सोनांकर ने बताया कि स्वास्थ्य संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार फाइलेरिया (हांथीपांव) उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले की चिन्हित प्राथमिक स्कूलों में 7 से 23 दिसंबर के मध्य ट्रांसमिसन असेसमेंट सर्वे (टीएस) का संचालन किया जाना है। कार्यक्रम अंतर्गत जिले में फाइलेरिया (हांथीपांव) के सक्रिय संक्रमण की जांच के लिये ट्रांसमिसन असेसमेंट सर्वे की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया (हांथीपांव) उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से चयनित जिले के 167 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 एवं 2 में अध्यननरत अनुमानित 4 हजार बच्चों की फाइलेरिया टेस्ट स्ट्रिप किट से जाचं की जायेगी।
औद्योगिक क्षेत्र मटेहना में भूखंडो का आवंटन ‘‘प्रथम आओ-प्रथम पाओ’’ के आधार पर
25 दिसंबर से ऑनलाईन प्रारंभ होगी प्रक्रिया
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सतना यूबी तिवारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग म.प्र. शासन द्वारा सतना जिले के औद्योगिक क्षेत्र मटेहना में आवंटन हेतु उपलब्ध औद्योगिक भूखण्डों को “प्रथम आओ-प्रथम पाओ“ के माध्यम से आवंटित किया जाना है। जिसकी प्रक्रिया दिनांक 25 दिसंबर 2022 से https://mpmsme.gov.in पोर्टल पर प्रारंभ होगी।।
महाप्रबंधक श्री तिवारी ने बताया कि भूखंडों का आवंटन मध्यप्रदेश एमएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 (यथा संशोधित 2022) के तहत किया जायेगा। प्रत्येक भूखण्ड हेतु आवेदन शुल्क 5 हजार रुपये देय होगी। आवेदन शुल्क वापसी योग्य नहीं है। आवेदन शुल्क के अतिरिक्त आवेदित भूमि हेतु आवेदन दिनांक को प्रचलित प्रब्याजी की 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाईन जमा करानी होगी, जो आवंटन के समय समायोजन योग्य होगी। आवेदन शुल्क एवं प्रब्याजी की 25 प्रतिशत राशि का ऑनलाईन साईबर ट्रेजरी के पेमेंट गेटवे पर किये गये भुगतान की एमपीएमएसएमई पोर्टल के माध्यम से जनरेटेड रशीद ही मान्य होगी। भूखंडों का ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर से किया जा सकेगा। आवेदन संबंधी नियम एवं प्रक्रिया तथा विस्तृत जानकारी एमपीएमएसएमई पोर्टल पर देखी जा सकती है।
ट्रांसपोर्ट नगर फीडर अंतर्गत क्षेत्र में आज विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा
कार्यपालन अभियंता शहर संभाग म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. सतना ने बताया कि शहर संभाग सतना अंतर्गत 7 दिसंबर को 33/11 केव्ही ट्रांसपोर्ट नगर उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही ट्रांसपोर्ट नगर फीडर के मेंटीनेंस का कार्य प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा। इस दौरान माधवगढ़, कृपालपुर, पुरैनिया, रीवा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। विद्युत समस्या के निवारण हेतु टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-233-1266 पर संपर्क किया जा सकता है।
शासकीय आईटीआई सतना में कैंपस ड्राइव आज
कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन 7 दिसंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें माईलैन लैबोरेटरी लिमिटेड पीथमपुर (धार) द्वारा कक्षा 10वीं एवं इंजीनियरिंग ट्रेड से वर्ष 2021 से 2022 तक की अवधि वाले 60 प्रतिशत अंको से प्रथम प्रयास में आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी/एससीवीटी) 18 से 25 वर्ष आयुवर्ग के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया जायेगा। साथ ही मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच से डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर कैंपस ड्राइव में भाग ले सकते है।