Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: गरिमा और उत्साह के साथ मना होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 76वां स्थापना दिवस


कलेक्टर ने ली परेड की सलामी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 76वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को होमगार्ड लाइंस मास्टर प्लान कॉलोनी सतना में गरिमामय और उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आकर्षक परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव झाड़े, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आईके उपनारे, आरआई सत्य प्रकाश मिश्रा भी उपस्थित थे।
स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि आपदा की स्थिति में राहत और बचाव तथा कानून और व्यवस्था में नागरिकों की आंतरिक सुरक्षा में होमगार्ड के जवानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। हर क्षण आवश्यकतानुसार होमगार्ड के जवान पुलिस बल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड के जवानों ने भव्य परेड का आयोजन किया। परेड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और आकर्षक मार्च पास्ट किया। जिला सेनानी आईके उपनारे ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के 76वें स्थापना दिवस पर देश के केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और महानिदेशक होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन मध्यप्रदेश के संदेश का वाचन किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड जवानों को किया सम्मानित

होमगार्ड के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री वर्मा ने वर्ष के दौरान कानून व्यवस्था, वीआईपी ड्यूटी, दीपावली अमावस्या मेला, नवरात्रि मेला, वर्षा काल के दौरान आपदा बचाव एवं राहत, यातायात व्यवस्था और कार्यालयीन व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें अधिकारी-कर्मचारियों में पीसी अमित पटेल, नेहा कार्तिकेय, सहायक उपनिरीक्षक केएस धुर्वे, हवलदार हरिशंकर वर्मा, जितेंद्र सिंह चौहान, मंगल सिंह, होमगार्ड जवान शिवसंपत, केदार प्रसाद बुनकर, भरत द्विवेदी, तेज बहादुर, आकाश, सचिन, दिनेश, गोपाल, पीयूष, गोविंद, ओमप्रकाश, लालमन, प्रफुल्ल, आशीष, जितेंद्र, दुलीचंद, राकेश, मनोज सेन, विजय कुमार सिंह, शालिनी दुबे, रानू खान, शांति कोल, प्रतिभा, राममन त्रिपाठी, सुदामा, राजकुमार सिंह, सोनू सिंह, असलम, रजनीश दाहिया, आदित्य प्रताप, विनय कुमार, बालकृष्ण, सोनम, अतेंद्र त्रिपाठी, वासुदेव, मेघराज, अरविंद, विनीत कुमार, प्रकाश पटेल, धर्मेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सिविल डिफेंस वॉलेन्टियर भी हुये सम्मानित

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के 76वें स्थापना दिवस पर वर्ष भर में आपदा के कार्यों में सहयोग और दीपावली मेला में सहयोग करने वाले आपदा मित्रों सिविल डिफेंस वालेंटियर को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें राहुल मल्लाह, दक्षराज मांझी, राजकुमार मल्लाह, योगेंद्र मांझी, शंकर लाल दहिया, धर्मेंद्र कुमार केवट, मन प्रसाद शुक्ला, आशीष केवट, हंसराज शुक्ला, बृजेश केवट, गोकरण विश्वकर्मा और रामदेव गोस्वामी के नाम शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *