Friday , January 17 2025
Breaking News

Ravina Tondon in MP : रवीना टंडन ने भोपाल की सड़कों पर दौड़ाई स्‍कूटी, गरमागरम कचौरी का लिया लुत्‍फ

Bhopal ravina tondon in bhopal raveena rode a scooty in the streets of bhopal enjoyed hot kachori samase: digi desk/BHN/भोपाल/बालीवुड की ‘मस्‍त-मस्‍त गर्ल’ रवीना टंडन इन दिनों अपने एक आगामी प्रोजेक्‍ट की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में हैं। उन्‍हें यहां की आबोहवा काफी रास आ रही है और वह यहां जमकर मस्‍ती भी कर रही हैं। हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भोपाल की सड़कों पर स्‍कूटी से फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह यहां गरमागरम कचौरी-समाेसे का लुत्‍फ लेते और स्‍थानीय लोगों के साथ घुलते-मिलते भी नजर आ रही हैं। अपने इस वीडियो को उन्‍होंने ट्विटर पर भी शेयर किया और लिखा- भोपाल में रहने का आनदं। हर पल का लुत्‍फ उठा रही हूं। यहां के लोगों की गर्मजोशी के क्‍या कहने… वाकई भोपालियों जैसी आवभगत और प्रेम कोई नहीं कर सकता…।रवीना के वीडियो और पोस्ट को उनके फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और तरह-तरह की प्‍यारी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

01 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में रवीना टंडन भोपाल के भीतर स्मार्ट रोड, रानी कमलापति ब्रिज (आर्च ब्रिज), सदर मंजिल समेत कई इलाकों में घूमते नजर आ रही हैं। इस दौरान कभी वह स्‍कूटी पर, कभी कार तो कभी ई-रिक्‍शा की भी सवारी करती नजर आईं। इसके साथ ही वह पुराने शहर की एक बस्‍ती में पहुंचकर वहां के लोगों से मिलती हैं और महिलाओं-बच्‍चों के साथ मिलकर उन्‍हें आटोग्राफ भी देती हैं।गौरतलब है कि रवीना पिछले कुछ दिनों से मप्र में सैर-सपाटे का आनंद ले रही हैं। कुछ दिन पूर्व वह नर्मदापुरम में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी पहुंची थीं। वहां जिप्‍सी में घूमते हुए बाघ के काफी नजदीक पहुंचकर फोटो क्‍लिक करने की उनकी हरकत को लेकर सवाल भी उठे थे।

About rishi pandit

Check Also

सैफ अली खान की सफल हुई सर्जरी

  मुंबई, अभिनेता सैफ अली खान के स्वास्थ्य को लेकर खबर मिल रही है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *