Friday , May 17 2024
Breaking News

National Sports Awards: शरत कमल को मिला खेल रत्न, निखत जरीन समेत 25 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड

National sports awards winners list president droupadi murmu khel ratna award achanta sharath kamal lakshya sen sujeet mann: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को 2022 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए। इस दौरान राष्ट्रपति भवन में प्लेयर्स और कोच को सम्मानित किया गया। टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया गया। शरत इस साल खेल रत्न पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय, महिला मुक्केबाज निकहत जरीन, ट्रैक एवं फील्ड खिलाडि़यों एल्धोस पाल और अविनाश साबले समेत 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

बता दें खेल रत्न पिछले चार वर्षों की अवधि में एक खिलाड़ी को शानदार और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। इसमें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक पदक और सम्मान पत्र दिया जाता है। अर्जुन पुरस्कार में 15 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक कांस्य प्रतिमा और सम्मान पत्र दिया जाता है।

पुरस्कार विजेताओं की सूची

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022: अचंता शरत कमल

अर्जुन पुरस्कार: सीमा पूनिया (एथलेटिक्स), एल्धोज पाल (एथलेटिक्स), अविनाश मुकुंद साबले (एथलेटिक्स), लक्ष्य सेन (बैडमिंटन ), एचएस प्रणय (बैडमिंटन ), अमित (मुक्केबाजी), निकहत जरीन (मुक्केबाजी), भक्ति प्रदीप कुलकर्णी (शतरंज), आर प्रगनानंद (शतरंज), दीप ग्रेस एक्का (हाकी), सुशीला देवी (जूडो), साक्षी कुमारी (कबड्डी), नयन मोनी सैकिया (लान बाल), सागर कैलास ओवलकर (मल्लखंब), इलावेनिल वलारिवान (निशानेबाजी), ओमप्रकाश मिथरवाल (निशानेबाजी), श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस), विकास ठाकुर (भारोत्तोलन), अंशु (कुश्ती), सरिता (कुश्ती), परवीन (वुशु), मानसी गिरीशचंद्र जोशी (पैरा बैड¨मटन), तरुण ढिल्लों (पैरा बैडमिंटन ), स्वप्निल संजय पाटिल (पैरा तैराकी), जर्लिन अनिका जे (पैरा बैडमिंटन )।

द्रोणाचार्य पुरस्कार :  मोहम्मद अली कमर (मुक्केबाजी), सुमा सिद्धार्थ शिरूर (पैरा निशानेबाजी), सुजीत मान (कुश्ती)।

द्रोणाचार्य पुरस्कार लाइफटाइम अचीवमेंट श्रेणी: दिनेश जवाहर लाड (क्रिकेट), बिमल प्रफुल्ल घोष (फुटबॉल),

लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार: अश्विनी अकुंजी सी (एथलेटिक्स), धर्मवीर सिंह (हॉकी), बीसी सुरेश (कबड्डी), नीर बहादुर गुरुंग (पैरा एथलेटिक्स)।

मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2022: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर।

About rishi pandit

Check Also

हमें अगले मैच में स्मार्ट क्रिकेट खेलना होगा: सैमसन

हमें अगले मैच में स्मार्ट क्रिकेट खेलना होगा: सैमसन क्रिकेट स्कॉटलैंड ने नंदिनी डेयरी को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *