Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय बालक वर्ग के खेलकूद प्रतियोगिता का समापन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ युवा अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री कप खेल में जिला स्तरीय बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं का समापन मंगलवार को सतना शहर के दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में हुआ। समापन अवसर पर बालक वर्ग के कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, खो-खो और एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं के जिला स्तरीय विजेता-उपविजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री कप बालक वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने किया। उन्होने स्टेडियम के खेल मैदान में पहुंचकर बालक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अच्छे खेल प्रदर्शन की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन सहित युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक एवं सभी जनपदों के बालिका वर्ग के खिलाड़ी और कोच भी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बालक वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। इसके उपरांत विभिन्न विकासखंडो से जीतकर आये खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जीवन में शिक्षा जरुरी है उसी प्रकार खेल भी जरुरी है। खेलों से आपसी भाईचारा तो बढ़़ता है साथ ही शरीर भी चुस्त दुरुस्त रहता है। उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों से आपसी भाईचारे खेल की भावना से खेलने की बात कही।

जिला स्तरीय विजेता और उप विजेता खिलाड़ियो का किया गया पुरुस्कृत

मुख्यमंत्री कप जिला स्तरीय बालक वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता के 6 खेलों में विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी ने मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एएसपी सुरेन्द्र जैन, संतोष सिंह, अशोक सिंह, शिवनारायण शुक्ला उपस्थित रहे।

खेल परिणाम इस प्रकार रहेः-


1 फुटबॉल

विजेता- मैहर विकासखंड

उप विजेता- सोहावल विकासखंड

2 वालीबॉल


विजेता- सोहावल विकासखंड

उप विजेता- मझगवां विकासखंड

3 कबड्डी

विजेता- सोहावल विकासखंड

उप विजेता- मैहर विकासखंड

4 खो-खो

विजेता- सोहावल विकासखंड

उप विजेता- मैहर विकासखंड

  1. व्यक्तिगत प्रतियोगितायें-

(1) कुश्ती- राज रावत (उचेहरा), शालू जायसवाल (रामनगर), सुबोध यादव (उचेहरा), शिवम बंसल (अमरपाटन), प्रांजल सिंह (नागौद), विकास श्रीवास (मझगवां), शौर्य तिवारी (अमरपाटन), रत्नेश यादव (उचेहरा), धनपत यादव (मझगवां), सनित केवट (उचेहरा), ज्ञानेंद्र सिंह (मैहर), रिचेंद्र रावत (रामपुर बघेलान), सुमित शुक्ला (रामपुर बघेलान), मो. फिरोज (रामनगर), तेजभान पाल (सोहावल), अभयराज सिंह (अमरपाटन), साहिल सिंह (उचेहरा), शुभम वर्मन (उचेहरा), आशीष वर्मा (रामनगर) विभिन्न वर्गों में विजेता रहीं।

एथलेटिक्सः-
100 मीटर दौड़
प्रथम-पवन पाल (नागौद)
द्वितीय-शिवांक उचेहरा (उचेहरा

तृतीय-हर्ष त्रिपाठी (रामपुर बघेलान)

200 मीटर दौड़

प्रथम-आदर्श कुशवाहा (सोहावल)
द्वितीय-सौरभ पटेल (रामनगर)

तृतीय-अंकित कपाड़िया (नागौद)

400 मीटर दौड़
प्रथम-रविराज प्रताप सिंह (सोहावल)
द्वितीय-साहिल सिंह (उचेहरा)

तृतीय-कृष्णम पटेल (अमरपाटन)

1000 मीटर दौड़
प्रथम-मोहित पटेल (उचेहरा)
द्वितीय-अमर सिंह (मझगवां)

तृतीय-प्रिंस पाल (रामपुर बघेलान)

गोला फेंक
प्रथम-शिवजीत सिंह (रामपुर बघेलान)
द्वितीय-रजनीश पटेल (मैहर)

तृतीय-मोनू सोलंकी (रामनगर)

भाला फेंक
प्रथम-अंकित कुशवाहा (मैहर)
द्वितीय-निखिल चतुर्वेदी (सोहावल)

तृतीय-शिवू अहिरवार (नागौद)

ऊंची कूंद
प्रथम-पीयूष द्विवेदी (उचेहरा)
द्वितीय-मो. अली (रामनगर)

तृतीय-संकल्प सिंह (मैहर)

लंबी कूंद
प्रथम-सचिन विश्वकर्मा (रामनगर)
द्वितीय-उत्तम द्विवेदी (अमरपाटन)
तृतीय-राज पटेल (रामनगर)

About rishi pandit

Check Also

भारत ने जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ मीडिया मैच का बहिष्कार किया: रिपोर्ट

मेलबर्न भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के बीच निर्धारित प्रेस मैच को रद्द कर दिया गया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *