Constitution day 2022 pm modi said at the constitution day ceremony india is the mother of democracy: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया और इस दौरान ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों और वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1949 में यह आज का ही दिन था, जब स्वतंत्र भारत ने अपने लिए एक नई भविष्य की नीव डाली थी, इस बार का संविधान दिवस इसलिए भी विशेष है क्योंकि भारत ने अपने आज़ादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। संविधान दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत में कानूनों को सरल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के प्रस्तावना ही भारत की मूल भावना है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में तेजी से विकास हो रहा है और पूरी दुनिया की नजर भारत पर टिकी है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृतकाल होने के साथ ही देश के नागरिकों के लिए कर्तव्यपथ का काल भी है। पीएम मोदी इस असवर पर मुंबई हमले में शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले का दिन भी है, 14 वर्ष पहले जब भारत अपना संविधान दिवस मना रहा था, तब उसी दिन मानवता के दुश्मनों ने सबसे बड़ा हमला किया, मुंबई आतंकी हमले में जिनकी मृत्यु हुई मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने ई-कोर्ट परियोजना का भी शुभारंभ किया। यह परियोजना अदालतों की आईसीटी सक्षमता के माध्यम से वादियों, वकीलों और न्यायपालिका को सेवाएं प्रदान करने का एक प्रयास है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए जाने वाली पहल में वर्चुअल जस्टिस क्लॉक, जस्टआईएस मोबाइल ऐप 2.0, डिजिटल कोर्ट और एस3डब्ल्यूएएएस वेबसाइट्स शामिल हैं। वर्चुअल जस्टिस क्लॉक न्यायालय स्तर पर न्याय वितरण प्रणाली के महत्वपूर्ण आंकड़ों को प्रदर्शित करने की एक पहल है, जिसमें दिन/सप्ताह/महीने के आधार पर न्यायालय स्तर पर दायर मामलों, निपटाए गए मामलों और लंबित मामलों का विवरण दिया गया है।