Tuesday , January 14 2025
Breaking News

Shraddha Murder: श्रद्धा की चिट्ठी पर बोले फडणवीस, ‘जांच कराएंगे तब आफताब पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई’

Shraddha Walkar Murder case: digi desk/BHN/ श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पूनावाला के खिलाफ पुलिस जांच जारी है। वैसे तो आफताब ने कोर्ट में श्रद्धा का मर्डर करना कबूल लिया है, लेकिन पुलिस जांच जारी है और रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खबर यह है कि मर्डर से पहले की श्रद्धा की लिखी एक चिट्ठी सामने आई है। श्रद्धा ने महाराष्ट्र की पालघर पुलिस को लिखी इस चिट्ठी में अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला के हाथों हुई क्रूरता के बारे में बताया था। पालघर में तुलिंज पुलिस को लिखी चिट्ठी में श्रद्धा ने बताया था कि किस तरह आफताब उसकी हत्या कर सकता है और उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर सकता है। श्रद्धा ने चिट्ठी में यह भी लिखा था कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो उसे नुकसान पहुंच सकता है।

अब इस चिट्ठी पर अब महाराष्ट्र में सियासत भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि वो 2020 में श्रद्धा द्वारा लिखी गई चिट्ठी की जांच करवाएंगे और पता लगाएंगे कि तब एक्शन क्यों नहीं लिया गया। बता दें, उस समय महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार थी और उद्धव ठाकरे सीएम थे।

श्रद्धा ने पुलिस को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया था कि आफताब उसे पीट रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। श्रद्धा ने अपने पत्र में आगे लिखा था, ‘अगर मुझे कुछ होता है, तो आपको पता होना चाहिए कि यह किसने किया है।’

यह पत्र श्रद्धा ने 23 नवंबर 2020 को लिखा था। श्रद्धा ने यह आरोप भी लगाया कि आफताब के माता-पिता को पता था कि वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। अब पुलिस पर आरोप है कि उसने पत्र को गंभीरता से नहीं लिया।श्रद्धा ने पत्र में आगे लिखा था कि वह अब उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी और उसने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी प्रवीण दीक्षित ने कहा कि पुलिस को पत्र मिलने के बाद समय पर कार्रवाई करनी चाहिए थी।

About rishi pandit

Check Also

केंद्र सरकार रोड एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को इनाम राशि बढ़ाकर 25,000 रुपये करेगी

नई दिल्ली आमतौर पर सड़क हादसे में अकसर एक्सीडेंट करने वाले लोग मौके से फरार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *