national a vehicle carrying 12 to 13 people fell into a deep gorge about 700 meters from the road on dumak road in chamoli: digi desk/BHN/ चमोली/ उत्तराखंड के चमोली में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से कई लोगों के मरने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक दुमक रोड पर यात्रियों से भरा एक टाटा सूमो वाहन 500-700 मीटर गहरी खाई में गिरा। इस हादसे में 12-13 लोगों की मौत की आशंका है। ये ओवरलोडेड वाहन जोशीमठ से पल्ला जाखुला गांव जा रहा था।
बताया गया कि दो सवारी गाड़ी की छत पर भी बैठी थी। हादसे के पहले दोनों चलती गाड़ी से कूद गये, जिससे उनकी जान बच गई। लेकिन ये गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। दुर्घटना स्थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्सा कच्चा और पथरीला था। शायद इसी वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ गया। घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरु हो गया है और एसडीआरएफ की टीम रेस्कयू के लिए पहुंच चुकी हैं।