Thursday , January 16 2025
Breaking News

G-20 Summit in Bali: बाली में हुई PM मोदी और ऋषि सुनक की पहली मुलाकात

World g-20 summit in bali updates all eyes on pm modi meeting with global leaders schedule: digi desk/BHN/बाली/ इंडोनेशिया के बाली में जी-20 देशों का 17वें शिखर सम्मेलन हो रहा है। मंगलवार को शिखर सम्मेलन का पहला दिन है। पीएम मोदी सोमवार को ही बाली पहुंच गए थे। जी-20 के मंच पर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन साथ-साथ बैठे। मंच पर आते ही बाइडेन ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध विराम का रास्ता खोजना होगा। कोरोना और युद्ध से दुनिया में अस्थिरता पैदा कर दी है। तबाही जैसी स्थिति आ गई है।

इससे पहले जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान भी ऐसा ही हुआ था। बाइडेन खुद चलकर पीएम मोदी तक आए थे और उनसे गर्म जोशी से मिले थे।

बकौल पीएम मोदी, मैंने बार-बार कहा है हमें यूक्रेन में युद्धविराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का रास्ता खोजना होगा। पिछली सदी में WWII ने दुनिया में कहर बरपाया। उसके बाद उस समय के नेताओं ने शांति का रास्ता अपनाने का गंभीर प्रयास किया। अब हमारी बारी है।

इस बैठक के इतर पीएम मोदी की आज वैश्विक नेताओं से मुलाकात होगी, जिस पर दुनिया की नजर है। पहले दिन पीएम मोदी शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में हिस्सा लेंगे। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी सम्मेलन में भारतीय उपलब्धियां भी गिनवाएंगे। बैठक से एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग के बीच की मुलाकात से बाली का माहौल काफी सकारात्मक है और यह उम्मीद बंधी है कि खाद्य, ऊर्जा व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में मौजूदा वैश्विक चुनौतियों के समाधान को लेकर सभी जी-20 देशों के बीच सहमति बनेगी।

इससे पहले रात 8 बजे उनका विशेष विमान बाली एयरपोर्ट पर उतरा। वहां भारतीय पीएम का भव्य पारंपरिक स्वागत किया गया। इस बार भारत की हिस्सेदारी जी-20 बैठक में काफी अहम होगी क्योंकि अगले वर्ष यह आयोजन नई दिल्ली में होने वाला है। बाली के लिए हवाई जहाज में बैठने से पहले एक बयान जारी कर पीएम मोदी ने कहा कि सम्मेलन में वह वैश्विक चिंताओं से जुड़े अहम मुद्दों पर दूसरे नेताओं से बात करेंगे।उन्होंने आर्थिक विकास गति को फिर से तेज करने, खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और डिजिटल ट्रांसफरमेशन जैसे मुद्दों को उठाने की बात कही है। पीएम ने कहा है कि वह दूसरे वैश्विक नेताओं से अलग से भी मुलाकात करेंगे और भारत के साथ इन देशों की द्विपक्षीय रिश्तों की समीक्षा करेंगे। 15 नवंबर को पीएम मोदी बाली में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे।पीएम ने कहा है कि यह हमारे देश और नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण समय है।

About rishi pandit

Check Also

इजरायल बना रहा आग के खिलाफ डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम की तरह काम करेगा फायर डोम

यरुशलम  एक चिंगारी से भड़की आग किसी बम या मिसाइल से ज्यादा खतरनाक हो सकती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *