Thursday , January 16 2025
Breaking News

Accdient: अनियंत्रित बोलेरो ने 6 लोगों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल

An uncontrolled bolero hit 6 people in barmer killing 3 people and seriously injured other three: digi desk/BHN/ बाड़मेर/ राजस्थान के बाड़मेर में एक अनियंत्रित बोलेरो द्वारा सड़क के किनारे चल रहे राहगीरों को कुचलने का मामला सामने आया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में दो महिलाएं और एक युवक शामिल है। वहीं तीन अन्य इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घायलों में दो लोगों के पैर कट गए हैं। घटना के बाद मौके से भाग रहे बोलेरो चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बाड़मेर के सिणधरी कस्बे की है। वहीं गंभीर रुप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।

कैसे हुआ हादसा

बाड़मेर से सिणधरी थाना पुलिस के अनुसार बोलेरो ने सड़क किनारे चल रही महिलाओं सहित 6 लोगों को रौंद दिया। इसमें 2 महिलाओं सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है। बेकाबू बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ गई थी और अनियंत्रित होकर राह चलते लोगों को रौंदती निकल गई। इस घटना में अणसीदेवी, पत्नी बादराराम और कोकू देवी, पत्नी खेताराम निवासी मालपुरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बादराराम, पुत्र वीराराम निवासी मालपुरा, यशवंत कुमार, पुत्र गौतम निवासी उदयपुर के पैर कट गए हैं । घटना में एक चार वर्षीय बालक जसराज और उसके पिता खेताराम के सिर में गंभीर चोटें आईं। बाद में इलाज के दौरान खेताराम की भी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित बोलेरो आगे खड़ी कैंपर ट्रॉला से जाकर टकरा गई, वर्ना वह कई और लोगों को भी चपेट में ले लेती।

छानबीन में जुटी पुलिस

इधर घटना की जानकारी मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस में वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं आसपास के लोगों द्वारा पकड़े गए बोलेरो चालक को भी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद की लिखी किताब का किया विमोचन

लखनऊ  बसपा सुप्रीमों मायावती बुधवार से 69 साल की हो गईं। इस मौके पर उन्होंने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *