People felt earthquake tremors in delhi ncr and uttarakhand as public came out of their homes: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके शाम भूकंप का ये झटका सात बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया। इसके केन्द्र नेपाल के सिलंगा में 10 किलोमीटर की गहराई में था। उधर, झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। एक हफ्ते में दूसरी बार राजधानी में भूकंप का झटका महसूस किया गया है। उत्तराखंड और तराई वाले इलाकों में इसकी ज्यादा तीव्रता महसूस की गई।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब सुबह 6.27 बजे भूकंप आया था और रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर गहराई में था। वहीं इससे पहले मंगलवार की रात को भी दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।