Saturday , December 28 2024
Breaking News

Entertainment: कैंसर से जूझ रही हैं पॉपुलर एक्ट्रेस Rozlyn Khan, फोटो शेयर कर बयां किया दर्द

Celebs rozlyn khan this popular actress is battling cancer expressed her pain by sharing photos: digi desk/BHN// मुंबई/ फेमस एनिमेटेड एडल्ट फिल्म में सविता भाभी का रोल करने वाली एक्ट्रेस रोजलीन खान कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी खुद रोजलिन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। रोजलीन ने मुंबई के एक अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वे अगले सात महीने में कीमोथेरेपी सेशन लेंगी। उनका कहना है कि वे आगे बाल्ड मॉडल के रूप में काम करेंगी। रोजलीन ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती। ये कहीं पढ़ा था। मैं जानती हूं कि यह मेरे जैसे लोगों के लिए ही है। भगवान अपन सबसे मजबूत सैनिक को सबसे कठिन लड़ाई देते हैं। ये मेरी जिंदगी का नया चैप्टर है। हर एक झटका मुझे और भी ज्यादा मजबूत बनाता है।’

रोजलिन ने बयां किया दर्द

इसके आगे रोजलिन ने लिखा कि ‘मेरे पास प्यारे लोग हैं जो मेरे लिए दुआ कर रहे हैं। जो होता है वो अच्छे के लिएहोता है और वो अच्छा मैं हूं। कोई साइन नहीं थे, सिवाय गर्दन और पीठ में तेज दर्द के और मैंने गलती से इसे जिम्नास्टिक दर्द और पीठ का खिंचाव समझ लिया।

खैर ये जल्दी डिटेक्ट हो गया है। डियर ब्रांड्स मैं हर महीने के दूसरे सप्ताह आपके शूट के लिए उपलब्ध रहूंगी। आने वाले 7 महीनों में मैं कीमोथेरेपी कराऊंगी और हर कीमोथेरेपी के बाद मुझे एक सप्ताह आराम करना होगा। आपको बाल्ड मॉडल के साथ काम करने के लिए हिम्मत चाहिए। अब मैं एक वक्त पर एक जिंदगी जीऊंगी।’

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

रोजलिन की पोस्ट पर अब उनके चाहने वाले कमेंट कर उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। केआरके ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि ‘तुम जल्दी ही वापसी करोगी।’ स्वीटी वालिया ने भी कमेंट किया कि ‘स्ट्राॅन्ग रहो।’ वहीं करिश्मा शर्मा ने लिखा ‘गेट वेल सून।’

रोजलिन के फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘आपकी स्पीडी रिकवरी की प्रार्थना है।’ बता दें कि रोजलिन को पिछली बार समीर अनजान के गाने ‘आ भी जा’ में रजनीश दुग्गल के साथ देखा गया था। वे PETA और आईपीएल के लिए भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने ‘धमा चौकड़ी’ और ‘जी लेने दो एक पल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वे टीवी शो क्राइम अलर्ट में भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई दी हैं।

About rishi pandit

Check Also

देश में 1100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली फिल्म पुष्पा 2 द रूल

मुंबई  दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल’ भारत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *