Sania Mirza-Shoaib Malik Divorce: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) के तलाक की खबर अब पक्की हो गई है। खबरों की माने तो सानिया अपने बेटे के साथ शोएब का घर छोड़ चुकी हैं। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के बीच पिछले कई दिनों से मनमुटाव चल रहा है। पाकिस्तानी रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पिछले कई महीनों से अलग रह रहे हैं। दोनों अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए मिले थे। सोनिया और मलिक अपने बच्चे पर किसी तरह का बोझ नहीं डालना चाहते। खबरों की माने को टेनिस स्टार अपने बेटे के साथ शोएब का घर छोड़ चुकी हैं।
आयशा उमर बनी तलाक का कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी मॉडल आयशा उमर (Ayesha Omar), सानिया और शोएब के बीच टकराव का कारण है। शोएब और आयशा को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है। जब से क्रिकेटर से सानिया से तलाक की खबर आई है। तब से शोएब और आयशा की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये फोटोशूट दोनों ने पिछले साल पहले किया था।
आयशा-शोएब के बीच बढ़ी नजदीकियां
शोएब मलिक ने इस फोटोशूट के बाद एक इंटरव्यू में आयशा उमर की तारीफ भी की थी। कहा था कि शूटिंग के दौरान आयशा ने मेरी काफी मदद की। वहीं आयशा पाकिस्तान की सबसे फैशनेबल अभिनेत्रियों में से एक हैं। पाकिस्तानी रिपोर्ट्स की माने तो आयशा उमर पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं। वह ‘कुछ लम्हे जिंदगी के’ और शो ‘जिंदगी गुलजार है’ में नजर आ चुकी हैं। आयशा उमर ने अपने करियर की शुरुआत 2015 में फिल्म ‘कराची से लाहौर’ से की थी।
सानिया-शोएब के निकाह को 12 साल हुए
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने 2010 में निकाह किया था। दोनों की शादी को 12 साल हो चुके हैं। इस शादी से दोनों को एक बेटा है। सानिया मिर्जा शोएब की दूसरी पत्नी हैं। सानिया और शोएब की शादी के वक्त शोएब की पहली पत्नी ने विरोध किया था।