Post Office Recruitment 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ इंडिया पोस्ट ऑफिस में 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 188 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dopsportsrecuitment.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 नवंबर 2022 है। अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची 6 दिसंबर तक जारी की जाएगा। यह भर्ती गुजरात सर्किल के लिए है।
भारतीय डाक भर्ती 2022 पदों की जानकारी
– पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट: 71 पद
-पोस्टमैन/मेल गार्ड- 56 पद
– मल्टी टास्किंग स्टाफ- 61 पद
Post Office Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
– पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही 60 दिन का बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए।
– पोस्टमैन/मेल गार्ड के लिए अभ्यर्थियों का 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही गुजराती भाषा की जानकारी जरूरी है। गुजराती भाषा में 10वीं तक एक विषय के रूप में पढ़ी होनी चाहिए। बेसिक कंप्यूटर कोर्स किया होना चाहिए।
– मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए। गुजराती भाषा 10वीं कक्षा तक एक सब्जेक्ट के रूप में पढ़ी होनी चाहिए।
Post Office Recruitment 2022: आयु सीमा
उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। एमटीएस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। वहीं रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Post Office Recruitment 2022: कितनी मिलेगी सैलरी
पोस्टल असिस्टेंट/सोर्टिंग असिस्टेंट को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये महीना तक
पोस्टमैन/मेल गार्ड को 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये महीना तक
मल्टी टास्किंग स्टाफ को 18 हजार रुपये से लेकर 56,900 रुपये महीना तक
Post Office Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और भूतपूर्व सैनिक को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है।