Saturday , July 6 2024
Breaking News

Gujarat Polls: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, गुजरात के उम्मीदवारों पर मंथन

Gujarat polls 2022 bjp central election committee meeting at the party hq in delhi in presence of pm modi to finalise candidates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ गुजरात में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर आज बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति मुहर लगाएगी। इसे लेकर शाम दिल्ली बीजेपी के मुख्यालय में अहम बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी शामिल हैं। एक दिन पहले भी अमित शाह और जेपी नड्डा के आवास पर मैराथन मीटिंग हुई थी। तीन घंटे चली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, गुजरात संगठन महामंत्री रत्नाकर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रूपला, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष समेत कोर ग्रुप के अन्य सदस्य इस बैठक में शामिल हुए थे।

कई दिग्गजों का कट सकता है टिकट

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, इन चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी, नितिन पटेल, सौरभ पटेल समेत कई दिग्गजों का टिकट कट सकता है। बताया जा रहा है कि रूपानी सरकार के दौरान मंत्रिमंडल में शामिल ज्यादातर विधायकों का टिकट कट सकता है। इसके साथ ही कई अन्य विधायकों का भी टिकट कटना तय माना जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर, नरेश पटेल और भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को पार्टी अपना उम्मीदवार बना सकती है।

बता दें, गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दल अपनी तैयरियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। चुनावी रैलियां और जनसभाएं हो रही हैं और चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। अभी तक केवल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने कुछ उम्मीदवार घोषित किये हैं। भारतीय जनता पार्टी ने अभी अपने उम्मीदवारों की एक भी सूची जारी नहीं की है।

About rishi pandit

Check Also

राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति से संबंधित सीबीआई मामले में के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी

नई दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित केंद्रीय जांच …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *