Upaaye mantra upay chanting this mantra 1008 times will get you a job: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ यदि आप बेरोजगार हैं लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं और कई प्रयासों के बाद भी आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो आपको कुछ ऐसे उपाय भी करना चाहिए जिनसे आपकी नौकरी में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके। हम आपको आज ऐसा ही एक उपाय बताने जा रहे हैं। इस उपाय के अनुसार व्यक्ति को शनिवार की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठना है। इसके बाद सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। पवित्रता के बाद घर में शिवजी के पूजन का प्रबंध करें या किसी शिव मंदिर में जाएं। पूजन के लिए पूर्ण सामग्री, प्रसाद, हार-फूल का प्रबंध पहले से ही कर लेना चाहिए। मंदिर पहुंचने के बाद शिवलिंग का विधिवत पूजन करें। प्रसाद, पुष्प-हार आदि समर्पित करें। पूजन के बाद यहां दिए जा रहे मंत्र का जप 1008 बार करना है। जप के लिए रुद्राक्ष की माला उपयोग किया जा सकता है।
इस मंत्र का करें जप
ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी दुख-दारिद्रय हारिणी श्रीं श्रीं ऊँ नम: कामाक्षाय ह्रीं ह्रीं फट् स्वाहा।
इस मंत्र का जप शांति पूर्वक करें। पूजन में समय अधिक लगता है, अत: किसी शांत एवं पवित्र स्थान का चयन करें। जब यहां दिए मंत्र का जप 1008 बार हो जाए तब पूजन पूर्ण करें और भगवान से प्रार्थना करें कि आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करें। अन्य लोगों को प्रसाद का वितरण करें और फिर घर लौट आएं। इसके बाद जब भी आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं या प्रमोशन का समय आए तो इस मंत्र का जप 11 बार करके ही घर से निकलें। साथ ही, हर शनिवार शनिदेव के निमित्त तेल का दान करें। इन बातों का ध्यान रखने पर सफलता मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। 1008 बार इस मंत्र के जप से यह मंत्र सिद्ध हो जाएगा और जब भी आप इसका जप 11 बार करेंगे तो यह और अधिक चमत्कारी फल प्रदान करेगा। नौकरी के लिए घर से निकलने से पहले 11 बार मंत्र जप के बाद अपने साथ थोड़ा सा आटा और गुड़ लेकर जाएं। रास्ते में जहां भी गाय दिखाई दे, उसे आटा और गुड़ खिला दें। इस कार्य के बाद यह उपाय पूर्ण हो जाएगा और आपको जल्दी ही अच्छी नौकरी मिलने की संभावनाएं बनेंगी। प्रमोशन के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी। ध्यान रखें इस उपाय के साथ ही आपको अपने प्रयास भी ईमानदारी के साथ करना है।