Thursday , January 16 2025
Breaking News

Pension: पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, वीडियो कॉल से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

Pension news bank of baroda customers submit life certificate at home through video call know details here: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर है। अब घर बैठे वीडियो कॉल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया जा सकता है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को सुविधा दी है। बैंक के कस्टमर्स वीडियो कॉल के माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

जीवन प्रमाण पत्र को जमा करना सभी पेंशनर्स के लिए जरूरी है। यदि कोई पेंशनभोगी ऐसा नहीं करता है, तो उसकी पेंशन बंद हो सकती है। हालांकि अब इसे डिजिटल रूप से जमा किया जा सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्वीट करके जानकारी दी है। कहा कि सालाना लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

स्टेप 1- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.com पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब PPO और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3- अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को डालकर सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4- इसके बाद Call Now विकल्प को चुनें।

स्टेप 5- अब बैंक द्वारा आपको वीडियो कॉल किया जाएगा।

स्टेप 6- इसके बाद आपको फोटो आईडी और आगे की जानकारी जमा करनी होगी।

स्टेप 7- मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें।

स्टेप 8- इसके बाद अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर दें।

डोर स्टेप सर्विस से भी कर सकते हैं जमा

पेंशनर्स 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोरस्टेप बैंकिंक एलायंस और पोस्ट ऑफिस की डोरस्टेप सर्विस का इस्तेमाल करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंकों के बीच एक गठबंधन हैं। जिसमें एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

बजट में सीमा शुल्क के लिए माफी योजना भी बनाई जा रही, हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली इस साल आने वाले बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *