
कटनी, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बरही थाना क्षेत्र के विचपुरा में पत्थर खदान के मैनेजर के साथ पड़ोस की खदान के संचालकों ने जमकर मारपीट की। मैनेजर ने बताया कि उसने इन लोगों को उनकी खदान से अवैध खनन करने से मना किया था।घायल को बरही अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार मुनेंद्र तिवारी पिता तुलसीराम तिवारी 45 वर्ष अमरपाटन निवासी बिचपुरा में सरोज मिनरल्स में मैनेजर हैं। मुनेंद्र ने बताया कि बाजू से लगी खदान के मालिक केपी अवस्थी, दादू अवस्थी शुक्रवार की शाम को उनकी खदान से मशीन लगाकर पत्थर का अवैध रूप से खनन कर रहे थे। उनके कर्मचारियों ने मना किया तो उनके साथ अभद्रता की और मैनेजर ने जब रोका तो केपी अवस्थी, दादू अवस्थी, तिलक ग्रोवर, रामप्रसाद तोमर, रामजी ग्रोवर, संतु गोतम और उनके लड़के व स्टाफ गाड़ी में डालकर क्रेशर में ले गए और लाठी डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और गोली मारने की धमकी दी। किसी का फोन आने पर मुनेंद्र को छोड़ दिया। घायल को बरही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मुनेंद्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बरही पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।