Sunday , July 20 2025
Breaking News

Umaria: बांधवगढ़ में वृद्ध बाघ की मौत, जांच के बाद किया गया अग्नि संस्कार

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक वृद्ध बाघ की मौत हो गई है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बांधवगढ़ के धमोखर रेंज के बड़वार बीट में हुई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया कि बाघ का शव रिजर्व फारेस्ट के आरएफ 97 में पाया गया था। शव को सुबह साढ़े छह बजे गश्ती दल ने उस समय देखा जब वे जंगल में जा रहे थे। इस बात की सूचना बाद में उन्होंने अधिकारियों काे दी। इसके बाद अधिकारी मौकेपर पहुंचे और जांच शुरू की गई।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ की मौत वृद्धावस्था के कारण होना प्रतीत हो रही है। दरअसल मृत बाघ की आयु लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि शव मिलने से पहले पार्क प्रबंधन के पास किसी भी वृद्ध बाघ के बीमार होने की कोई सूचना नहीं थी और न ही किसी वृद्ध बाघ पर उपचार के लिए नजर रखी जा रही थी। जबकि बाघ का शव मिलने के बाद पार्क प्रबंधन ने कहा है कि वृद्धावस्था के कारण बाघ की मौत हुई है।

घटना स्थल की जांच

पार्क प्रबंधन का कहना है कि बाघ का शव मिलने के बाद डाग स्क्वायड से घटना स्थल की जांच कराई गई है। कहीं भी कोई संदिग्ध मामला नहीं पाया गया है। बाघ के शव से शरीर के सभी अंग सुरिक्षत पाए गए हैं। हालांकि पार्क प्रबंधन ने बाघ के शव का कोई फोटो जारी नहीं किया है। पार्क प्रबंधन ने सिर्फ दाह संस्कार के दौरान लिए गए फोटो और वीडियो जारी किए हैं जिसमें बाघ का शव दिखाई नहीं पड़ रहा है।

इस साल छह बाघ की मौत

बांधवगढ़ में इस साल अभी तक कुल छह बाघों की मौत हो चुकी है। इससे पहले पांच बाघ मर चुके हैं।

  • – 8 जनवरी 2022 को टाइगर रिजर्व के मानपुर रेंज बिजौरी हर्रई के निकट मझौली बीट के आरएफ 338 छिंदहाहार में एक साल से कम शावक का बुरी तरह से नुचा हुआ शव पाया गया।
  • – 27 अप्रैल को धमोखर के ददरौड़ी बीट में 5 साल की बाघिन मृत अवस्था में मिली।
  • – 2 जून को कल्लवाह रेंज के मझखेता बीट में 4 महीने के बाघ शावक का शव मिला।
  • – 4 जुलाई 2022 को पाली रेंज के जमुहाई से सटे साल्हे ढोंडा के जंगल में
  • – रिजर्व फारेस्ट 526 में तीन दिन पुराना 5 से 7 साल के मेल बाघ का शव
  • मिला।
  • – 19 सितम्बर 2022 ताला में स्पॉटी टी 41 की 11 साल की उम्र में
  • वृद्धावस्था के कारण मौत।

About rishi pandit

Check Also

इस साल अधिक श्रद्धालुओं को मिलेगा नागचंद्रेश्वर के दर्शन का सौभाग्य, टाइमिंग और सुविधाएं घोषित

उज्जैन उज्जैन में श्रावण मास (shravan month) के पावन अवसर पर आगामी मंगलवार 29 जुलाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *