Thursday , November 28 2024
Breaking News

T20 World Cup 2022: रोहित ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड, विराट 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय

World cup news t20 world cup 2022 rohit sharma virat kohli record india vs south africa t20 match: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को मैच में उतरते ही रोहित ने टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया। सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ टॉप पर जगह बनाई है।

रोहित शर्मा विश्व कप 2007 से अब तक इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है। जिसे तोड़ना अन्य खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित टी20 वर्ल्ड कप के मैच में रविवार को उतरते ही सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मैच से पहले शर्मा श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान के साथ पहले रैंक पर थे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर है। अब तक उन्होंने 36 मुकाबले खेले हैं। इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान के नाम सबसे ज्यादा टी20 विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड था। तीसरे नंबर पर 34 मैच के साथ ड्वेन ब्रावो है। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 34 मुकाबले खेले हैं।

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

1. रोहित शर्मा (भारत)- 36 मैच

2. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)- 35 मैच

3. ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)- 34 मैच

4. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 34 मैच

5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-34 मैच

विराट कोहली ने भी तोड़ा पूर्व दिग्गज का रिकॉर्ड

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज गति से एक हजार रन पूरे करने वाले बैट्समैन बन गए। कोहली महेला जयवर्धने के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

22 पारी में पूरे किए एक हजार रन

विराट कोहली के टी20 विश्व कप में 24 मुकाबलों में 83.41 के औसत और 131.71 के स्ट्राइक रेट से 1001 रन हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी जयवर्धने का सबसे तेजी से एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड 9 पारियों के अंतर से तोड़ दिया। कोहली ने इस दौरान 12 हाफसेंचुरी लगाई है। उनका सर्वाधिक स्कोर 89* रन है।

About rishi pandit

Check Also

विशाखापत्तनम के अनकापल्ली में एक फार्मा प्लांट में जहरीली गैस लीक होने से एक व्यक्ति की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के अनकापल्ली में एक फार्मा प्लांट में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *