Tuesday , June 18 2024
Breaking News

WC-2022, IND vs NED: टीम इंडिया की नीदरलैंड्स पर जीत, 56 रनों से हराया

IND vs NED, T20 World Cup 2022: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है। सिडनी में भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये। जवाब में नीदरलैंड्स 9 विकेट खोकर 123 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, रवि अश्विन और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला। नीदरलैंड्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से ज्यादा रन नहीं बना सका। इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उप-कप्तान केएल राहुल तीसरे ही ओवर में मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लगातार दूसरे मैच में राहुल का बल्ला खामोश रहा। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया और खुलकर बल्लेबाजी की। कई मैचों के बाद रोहित शर्मा फिर से लय में दिखे। उन्होंने 35 गेंदों पर अपना 29वां अर्धशतक जमाया। वह 53 रन बनाकर क्लासेन का शिकार बने।

उनके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों को बिना कोई मौका दिये टीम का स्कोर 179 तक पहुंचा दिया। विराट कोहली एक बार फिर से रंग में दिखे और उन्होंने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। विराट ने 44 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाये। वहीं सूर्यकुमार ने सिर्फ 25 गेंदों में 51 रन बनाये।

भारत और नीदरलैंड्स दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। यानी ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को मौका नहीं मिला।

भारत : प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

नीदरलैंड : प्लेइंग इलेवन

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन

About rishi pandit

Check Also

विलियमसन टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित

तारोबा (त्रिनिदाद) न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि टी20 विश्व कप से जल्द …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *