Saturday , July 6 2024
Breaking News

मध्य प्रदेश में कल से कॉलेज खोलने पर असमंजस, जारी नहीं किए आदेश

College Reopen in MP: भोपाल/ उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और प्राइवेट मंगलवार से खोले जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। इसकी वजह है प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने अब तक इस बारे में आदेश जारी नहीं किए हैं। जबकि विभागीय मंत्री मोहन यादव ने इस बारे में बकायदा पत्रकारवार्ता घोषणा की थी। घोषणा के बाद कॉलेजों में इसे लेकर तैयारियां भी हो गई थी। दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने प्रदेश में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी थी। इसी आधार पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी प्रदेश के कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी थी। लेकिन इसके बाद अब तक कोई आदेश ही जारी नहीं हुए हैं। विभाग के ओएसडी डॉ धीरेन्द्र शुक्ला का कहना है कि मंत्री की घोषणा के बाद कॉलेजों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने समेत नई व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई थी। लेकिन अब तक इस संबंध में लिखित में कोई आदेश नहीं मिले हैं। आदेश आने के बाद कॉलेज शुरू कर दिए जाएंगे।

यह थी घोषणा

उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री यादव ने कहा था कि कॉलेज संचालित करने के दौरान कोरोना से बचने के लिए जारी की गई सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। सरकारी कॉलेजों में अध्यापन कार्य के साथ प्रभारी प्राचार्य का काम संभाल रहे अधिकारियों को अध्यापन कार्य से मुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही सभी कॉलेज से तीन वरिष्ठ प्रोफेसरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रोफेसरों और विद्यार्थियों को कॉलेजों में भौतिक रूप से उपस्थित होना होगा। कॉलेज में बैठने की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी कि अनिवार्य शारीरिक दूरी का पालन हो सके।

About rishi pandit

Check Also

खंडवा में 16 साल पहले अबू फैजल ने किया था आतंक का बीजारोपण, मशहूर होने के लिए चुनी आतंक की राह

खंडवा सिमी का गढ़ रहे खंडवा का आतंक से पुराना नाता है। 16 साल पहले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *