Friday , November 1 2024
Breaking News

Astro: आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता तो करें ये उपाय

Astro tips learn mantras and remedies for children to concentrate on studies: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ अगर आपके बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आते हैं। पढ़ाई से ध्यान भटकता है या फिर दिन रात पढ़ाई करने के बाद भी परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं आता है तो समझ जाएं कि बच्चे की एकाग्रता में कमी है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में बताए गए कुछ आसान उपायों को अपना कर भी देखें। ऐसा करने पर बच्‍चे का मन पढ़ाई में पहले से अधिक लगेगा और उसके अंक भी अच्‍छे आएंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान उपाय बता रहे हैं, जिन्‍हें अपना कर बच्‍चे पढ़ाई में एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं।

इस चौपाई का करें जाप

‘गुरगृहं गए पढ़न रघुराई। अलप काल विद्या सब पाई।। रामचरित मानस में लिखी इस चौपाई को प्रतिदिन 11 बार मंत्र की तरह जपने से विद्या ग्रहण करना सहज हो जाएगा और अध्‍ययन में मन भी लगेगा।

इस वास्‍तु टिप को अपनाएं

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार बच्‍चों की स्‍टडी टेबल पर पृथ्‍वी का मानचित्र या फिर ग्‍लोब जरूर रखा होना चाहिए। पढ़ाई करते वक्‍त ध्‍यान भटकने पर यदि बच्‍चा ग्‍लोब को एक मिनट के लिए ध्‍यान से देखता है तो उसमें एकाग्रता बढ़ती है और वह मन से पढ़ाई करने लगता है।

कॉपी-किताब में रखें मोर पंख

मोर पंख भगवान श्री कृष्‍ण को अति प्रिय है। शास्‍त्रों के अनुसार जब भगवान श्री कृष्‍ण का अवतरण हुआ था तब उनके अंदर 16 कलाएं थीं, मगर जब वह गुरु सांदीपनी के आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे तो उन्‍होंने बाकी की कलाएं भी सीखीं और वो 64 कलाओं में निपुण हो गए। मोर पंख श्री कृष्‍ण के साथ-साथ देवी सरस्‍वती को भी अति प्रिय है। अगर बच्‍चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो स्‍टडी रूम की दीवार पर एक मोर पंख जरूर लगाएं। ऐसा करने पर बच्‍चे का पढ़ाई की ओर रुझान बढ़ेगा।

मां सरस्‍वती की आराधना करें-

मां सरस्‍वती को ज्ञान की देवी कहा गया है। बच्‍चों को देवी सरस्‍वती की रोज पूजा करनी चाहिए। साथ ही ‘ॐ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्रीं मम ज्ञान देहि फट स्वाह ।।मंत्र का 21 बार जाप करना चाहिए। इतना ही नहीं, पंडित जी कहते हैं कि हर शुक्रवार को गाय को घास और गुड़ खिलाने से भी पढ़ाई में एकाग्रता को बढ़ाया जा सकता है।

About rishi pandit

Check Also

Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजा के दिन करें मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में दर्शन

दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है। इस दिन को कुछ जगहों पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *