Friday , November 1 2024
Breaking News

Corona New Variant: कोरोना के सब-वैरिएंट XBB से नई लहर का खतरा, WHO ने चीफ साइंटिस्ट की चेतावनी

Coronavirus New Variant: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब-वैरिएंट्स चिंता बढ़ा रहे हैं। अब ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट XBB का पता चला है। इससे नई लहर का खतरा बढ़ गया है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने चेताया है। कहा कि XBB से कई देशों में नई लहर आ सकती है। बता दें XBB ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से बना है। इसे रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट कहते है। यूके, अमेरिका और सिंगापुर में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। चीन के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

न देशों में मिले केस

एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी का कारण XBB हो सकता है। सिंगापुर, बांग्लादेश, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और भारत में इसका दाखिला हो चुका है। सिंगापुर में संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में XBB वैरिएंट के 18 मरीज मिल चुके हैं।

नई लहर का खतरा

डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि ओमिक्रॉन के 200 से ज्यादा सब-वैरिएंट्स है। पहले भी कई रिकॉम्बिनेंट वायरस सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘XBB के कारण कई देशों में नई लहर आ सकती है। फिलहाल नया वैरिएंट कितना खतरनाक है। इसे लेकर डेटा नहीं आया है।’ स्वामीनाथन ने आगे कहा कि कोरोना वायरस अभी भी खतरा बना हुआ है।

देश में सक्रिय मामलों में गिरावट

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन सक्रिय मामलों में गिरावट जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार 2,119 नए मामले मिले हैं और सक्रिय मामलों में 473 की कमी आई है। देशभर में संक्रमण के चलते 10 मौतें भी हुई हैं, लेकिन इनमें केरल में पहले हुईं पांच मौतें भी शामिल हैं जिन्हें राज्य सरकार ने नए आंकड़ों के साथ जारी किया है। इस तरह बीते एक दिन में पांच मौतें हुईं हैं जिनमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब और बंगाल में एक-एक मौतें शामिल हैं। मरीजों के उबरने की दर 98.76 प्रतिशत है और मृत्युदर घटकर 1.18 प्रतिशत पर आ गई है।

About rishi pandit

Check Also

केवल हिंदू कर्मचारी होंगे तिरुमाला में, लड्डू विवाद के बाद TTD के नए अध्यक्ष ने सुना दिया फरमान

नई दिल्ली. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष बी.आर. नायडू ने गुरुवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *