सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में धनतेरस के दिन प्रदेशभर के साढ़े 4 लाख से अधिक हितग्राही परिवार अपने नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश करेंगे। योजना अंतर्गत प्रदेशभर में इस वित्तीय वर्ष से 1 अप्रैल से अब तक 4 लाख 51 हजार प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण निर्मित किए गए हैं। सतना जिले में अब तक गृह प्रवेशम कार्यक्रम के लिये 23 हजार 74 आवास अब तक निर्मित कर पूर्ण कर लिए गए हैं। जिनमें 23 हजार से अधिक हितग्राही परिवारों का गृह प्रवेश होगा।
सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अब तक स्वीकृत आवासों में 98 हजार 378 आवास कंप्लीट किए जा चुके हैं। योजना प्रारंभ वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक निर्धारित लक्ष्य 1 लाख 28 हजार 169 आवासों के विरुद्ध 1 लाख 27 हजार 342 आवास हितग्राहियों को स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें 1 लाख 26 हजार 854 आवासों की प्रथम किस्त जारी की गई है। स्वीकृत आवासों के विरुद्ध प्रथम किस्त जारी आवासों का प्रतिशत 99.62 है।
इन स्वीकृत आवासों में अब तक 98 हजार 378 आवासों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। विकासखंडवार स्थिति में जनपद अमरपाटन में अब तक 11 हजार 511, आवास मैहर में 18 हजार 86, मझगवां में 13 हजार 863, नागौद में 11 हजार 688, रामनगर में 8884, रामपुर बघेलान में 13 हजार 395, सोहावल सतना में 10 हजार 267 और उचेहरा विकासखंड में 10 हजार 384 आवास कंप्लीट किए गए हैं। जिले में पूर्ण आवासों का प्रतिशत स्वीकृत आवासों में 76.76 प्रतिशत है।
चालू वित्तीय वर्ष में जिले में स्वीकृत आवासों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। इनमें अप्रैल 2022 में 1964 आवास, मई 2022 में 3258 आवास, जून में 2912, जुलाई में 4816, अगस्त माह में 3994, सितंबर 2022 में 4106 और 15 अक्टूबर तक अक्टूबर माह में 2024 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास पूर्ण किए गए हैं। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में अब तक नवनिर्मित 23 हजार 74 आवासों में हितग्राही परिवारों का गृह प्रवेश 22 अक्टूबर को कराया जाएगा। इनमें अमरपाटन के 2787, मैहर के 4462, मझगवां के 3145, नागौद के 3068, रामनगर के 1708, रामपुर बघेलान के 3486, सतना सोहावल के 2348 और उचेहरा विकासखंड के 2070 नवनिर्मित आवास शामिल हैं। जिनमें ग्राम स्तरीय कार्यक्रमों में हितग्राही परिवारों का गृह प्रवेशम समारोह पूर्वक होगा।
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने लिया तैयारियों का जायजा
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में प्रदेश भर के साढ़े 4 लाख से अधिक हितग्राही परिवारों को धनतेरस के अवसर पर इस वित्तीय वर्ष में बन चुके उनके नवीन आवासों में 22 अक्टूबर को समारोह पूर्वक गृह प्रवेश दिलाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के गृह प्रवेशम का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना के बीटीआई मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में संपन्न होगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली रूप से जुड़कर प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।
प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव ने मंगलवार को सतना पहुंच कर राज्य स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। प्रमुख सचिव उमराव ने सबसे पहले कार्यक्रम के आयोजन स्थल बीटीआई मैदान पहुंचकर संभागीय कमिश्नर अनिल सुचारी, अतिरिक्त डीजीपी केपी वेंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही के साथ आयोजन स्थल का भ्रमण कर मंच, पंडाल, विद्युत आपूर्ति, हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था, स्थल पर आवागमन, प्रसाधन की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लिया।
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने आयोजन स्थल के भ्रमण निरीक्षण के पश्चात बीटीआई ग्राउंड में ही वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं व्यवस्था से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गृह प्रवेशम का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना में हो रहा है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी वर्चुअली रूप से जुड़ेंगे और मुख्यमंत्री श्री चौहान इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसलिए सतना में आयोजित इस कार्यक्रम को व्यवस्थित और गरिमामय तरीके से संपन्न कराने की समुचित तैयारियां शीघ्र पूर्ण की जाए। इसके पहले कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए सीएमए स्कूल के ग्राउण्ड, सेमरिया चौक टाउन हाल के मैदान और हवाई पट्टी के मैत्री पार्क के पास के मैदान में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का भी मुआयना किया।