Wednesday , July 3 2024
Breaking News

National: जस्टिस DY चंद्रचूड़ बने देश के 50वें CJI, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, 9 नवंबर को लेंगे शपथ

New CJI Justice DY Chandrachud: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रुप में राष्ट्रपति ने जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ के नाम पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति ने उन्हें देश का अगला चीफ जस्टिस (Chief Justice) नियुक्त किया है। ये जस्टिस यूयू ललित (UU Lalit) का स्थान लेंगे, जो 8 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवंबर से पद संभालेंगे और उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट करके ये जानकारी दी और मुख्य न्यायाधीश को इसके लिए शुभकामनाएं दीं।

जानिए कौन हैं डीवाई चंद्रचूड़

  • 11 नवंबर 1959 को जन्‍मे न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा सिटिंग जज हैं।
  • 1998 में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया गया था।
  • जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने मई 2016 में सुप्रीम कोर्ट के जज का पदभार संभाला था।
  • वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस भी रह चुके हैं।
  • इनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। वाईवी चंद्रचूड़ के नाम पर सबसे लंबे समय तक सीजेआई रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
  • जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) कई बड़े मामलों में जज रहे चुके हैं जिसमें सबरीमाला, समलैंगिकता, आधार और अयोध्या से जुड़े मामले शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

लोनावला पिकनिक स्पॉट पर बह गया पूरा परिवार, पिछले 3 महीने में वहां के झरनों से बरामद हो चुकी हैं 27 लाशें

पुणे महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में जिला प्रशासन ने मानसून सीजन के दौरान पर्यटकों की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *