Actress Vaishali Thakkar Suicide Case: digi desk/BHN/मुंबई/ कई सारे टीवी सीरियल में काम कर चुकी वैशाली ठक्कर के सुसाइड की खबर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। वैशाली के साथ काम करने वाले स्टार्स को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि वैशाली ने आत्महत्या कर ली और अब वे उनके बीच नहीं हैं। बता दें कि रविवार को वैशाली ने अपने इंदौर वाले घर पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें यह खुलासा हुआ है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की। दरअसल उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा था कि पड़ोस में रहने वाला एक्स ब्वॉयफ्रेंड उन्हें प्रताड़ित कर रहा था। इस वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।

दिसंबर में करने वाली थीं शादी
हाल ही में वैशाली की एक करीबी दोस्त जानवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘कुछ दिनों पहले ही उनकी वैशाली से फोन पर बात हुई थी। जिसमें वैशाली ने ये कहा था कि वे दिवाली के बाद उनकी शादी के लिए शाॅपिंग करने मुंबई आएंगी।’ साथ ही वैशाली ने ये भी कहा था कि ‘वे कुछ दिन अपनी दोस्त के साथ ही रहेंगी। वैशाली ने कहा कि ‘हम घूमेंगे और बच्चों को भी लेकर जाएंगे।’ वैशाली ने जानवी को अपने होने वाले पति मितेश के बारे में भी बताया था। साथ ही जानवी वे मितेश से वीडियो काॅल पर बात भी की थी। जानवी ने बताया कि ‘मितेश एक सिंपल और स्वीट इंसान है।’
वैशाली ने कहा ‘सब मस्त चल रहा है’
वैशाली की दोस्त जानवी और उनके पति ने जब वैशाली से बात की थी तो वैशाली ने कहा था कि ‘सब मस्त चल रहा है।’ लेकिन जब उन्हें वैशाली के सुसाइड की खबर मिली तो वे शाॅक्ड रह गए। वैशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। वे आए दिन अपने नए-नए फोटोज और रील्स शेयर किया करती थी। वे अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैवल से जुड़े वीडियोज शेयर किया करती थीं। इसके अलावा वैशाली को बुक्स पढ़ना भी काफी पसंद था। उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि अच्छा खाना और अच्छी बुक उनके हैप्पी जर्नी के साथी हैं। वैशाली ने अपने करियर की शुरुआत एक एंकर के रूप में की थी जिसके बाद उन्हें टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला।
Bhaskar Hindi News