Saturday , November 2 2024
Breaking News

World: ब्रिटिश PM लिज ट्रस की पत्ता गोभी से हो रही तुलना, सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

World british prime minister liz truss compared to a lettuce asking can liz truss outlast a lettuce: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस इन दिनों मीडिया के निशाने पर हैं। ब्रिटिश मीडिया ने उनकी तुलना पत्ता गोभी से की है और ये मुद्दा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है। इन सब की शुरुआत हुई, जब द इकॉनमिस्ट में ‘द आइसबर्ग लेडी’ कॉलम में ब्रिटेन के पीएम कॅरियर को पत्तागोभी की शेल्फ लाइफ के बराबर बताया गया। इसके बाद ‘द इकॉनमिस्ट’ और ‘डेली स्टार’ ने इसे लेकर पीएम का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस के कार्यकाल और पत्तागोभी में कॉमन क्या है? इन दोनों की एक्सपायरी डेट होती है।

सोशल मीडिया पर वायरल

इसके बाद डेली स्टार नाम के एक टेबलॉयड ने यू-ट्यूब पर एक लाइव स्ट्रीम किया। इसमें एक पत्ता गोभी के बगल में लिज ट्रस की तस्वीर रखी हुई थी। कहा गया था कि देखना है, दोनों में कौन ज्यादा देर तक रहता है। यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। करीब 3.5 लाख लोगों ने यह लाइव स्ट्रीम देखा। डेली स्टार ने अपने पाठकों से भी सवाल पूछा था कि उनके मुताबिक पीएम ट्रस का कार्यकाल कितना लंबा चलेगा? टि्वटर पर पोस्ट किए गए इस सवाल को पहले पांच घंटे में ही 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले थे। ब्रिटेन की सोशल मीडिया में भी लेट्टुसेलिज वर्ड ट्रेंड्स में चल रहा है।

क्यों निशाने पर लिड ट्रस?

दरअसल, पीएम लिज ट्रस अपने फैसलों के यू-टर्न और वित्तमंत्री को पद से हटाने के बाद वह लगातार निशाने पर हैं। वह अपने सांसदों का समर्थन भी खोती जा रही हैं और टोरी सांसदों की बगावत का अंदेशा पनपने लगा है। ब्रिटेन के राजनीतिक पंडितों के मुताबिक अब वह गिने-चुने दिनों की मेहमान हैं। इस बीच ब्रिटिश मीडिया में मजाक का विषय बनने से उनकी छवि और बिगड़ती जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा कि टैक्स में कमी का उनका फैसला एक गलती थी।

About rishi pandit

Check Also

विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया स्वरूप सड़क पर कचरा उठाया, दिखाई एकजुटता

न्यूयॉर्क फार्मास्युटिकल उद्योगपति और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *