Modi will release 16 thousand crores rupees tomorrow as farmers will get 12th installment of samman nidhi: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दिवाली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी कल यानी 17 अक्टूबर को दिल्ली में PM किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस खास मौके पर पीएम मोदी देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे। यानी 16 हजार करोड़ रुपए के PM-किसान फंड को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तरह देशभर के करोड़ों किसानों को साल में 6 हजार रुपये 2-2 हजार रुपये की किस्त के रुप में सम्मान निधि दी जाती है। इसके साथ ही पीएम मोदी 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही भारतीय जन उर्वरक परियोजना-एक राष्ट्र, एक उर्वरक और कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव व प्रदर्शनी का भी शुभारंभ करेंगे।
जानिए पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नई दिल्ली के मेला ग्राउंड में ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में पीएम मोदी किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, बैंकर और अन्य हितधारक को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त का पैसा भी लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर भी करेंगे।
इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी की जाएगी। अभी तक इस योजना के तहत किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्त हो चुका है। आपको बता दें, पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। बिना ई-केवाईसी के खाते में पैसा नहीं आएगा।