Saturday , December 28 2024
Breaking News

Chhatarpur: विधायक के पिता व पूर्व विधायक की गाड़ी पर पथराव

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ चंदला विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के पिता व पूर्व विधायक आरडी प्रजापति की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। वे बाल-बाल बचे, लेकिन गाड़ी का पीछे का कांच टूट गया है। वारदात मंगलवार देर शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सटई रोड की है। पूर्व विधायक ने पिछले दिनों ओबीसी महासभा की सभा में बागेश्वर धाम पर अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने हमले का आरोप शिष्य मंडल पर लगाया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है।

घटना के अनुसार पूर्व विधायक आरडी प्रजापति सटई रोड स्थित अपने निज सहायक के घर से लौट रहे थे। पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए। इससे गाड़ी का पीछे का कांच टूट गया।

पूर्व विधायक प्रजापति ने बताया कि ओबीसी महासभा के आंदोलन के बाद से इंटरनेट मीडिया पर उन्हें टारगेट कर धमकी दी जा रही हैं। वे इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों के अलावा ई-मेल के माध्यम से राष्ट्रपति से भी कर चुके हैं। अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसके लिए बागेश्वर धाम शिष्य मंडल जिम्मेदार होगा। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि आरोपितों को पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।

पूर्व विधायक के खिलाफ दिए गए हैं आवेदन

छतरपुर के मेला परिसर में तीन अक्टूबर को ओबीसी महासभा की ओर से सभा में पूर्व विधायक प्रजापति ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, उनके परिवार पर व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के लिए आपत्तिजनक बातें कहीं थीं। सभा के बाद बागेश्वरधाम शिष्य मंडल और ब्राह्मण समाज ने भी थाने में उनके खिलाफ कार्रवाई की आवेदन दिया था।

About rishi pandit

Check Also

गरिमा में प्रथम अवसर में ही उत्तीर्ण की आईसीए आई की परीक्षा

मंडला कल दिनांक 26 दिसंबर 2024 आईसीए आई के द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में जिले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *