शिवराज कैबिनेट का फैसला-प्रदेश में निःशुल्क होगी अब कोरोना जांच…
भोपाल। राजधानी भोपाल और इन्दौर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बेलगाम हो गया है। दोनों ही शहरों में रोजाना 200 से ऊपर मरीज निकल रहे हैं। वहीं आज मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के दौरान अहम फैसला लिया है, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का टेस्ट कराने पर शुल्क नहीं देना होगा,सभी जगह अब कोरोना जांच नि:शुल्क होगी। इसके साथ ही आज मंगलवार को भोपाल में कई क्षेत्रों में 242 लोग संक्रमित पाए गये है। इनमें जीएमसी से 9 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है,इसके अलावा आशीर्वाद कालोनी कोलार से एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित मिले है,प्रोफेसर कालोनी से 4,सिग्नेचर रेसीडेंसी कोलार से 4,ईएमई सेन्टर से 3,मिसरोद से 3,एम्स अस्पताल से 2,जेपी अस्पताल से एक,चिरायु अस्पताल से एक,पिपलानी थाने से एक तथा हबीबगंज रेलवे कालोनी में भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। शहर में अब कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 12270 हो गई है,वहीं अब तक 311 लोगों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना संक्रमण से अभी तक 9943 लोग ठीक हो चुके है। इधर शहर के कई क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी सीरो सर्वे जारी रहा।