सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाल वस्त्र दान अभियान योजना अंतर्गत मंगलवार को इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में वस्त्र दान का आयोजन प्राचार्य डॉ नीलम रिछारिया के नेतृत्व में एवं डॉ सुधा पांडे के संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी दंपत्ति अधिवक्ता आदित्य मिश्रा एवं प्रोफेसर सपना मिश्रा ने 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों के ऊनी एवं उपयोगी कपड़े दान किए। इस अवसर पर युवा समाजसेवी दंपत्ति ने सभी समस्त सतना वासियों से इस योजना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि यह योजना हम सभी में उदारता की भावना को बढ़ाएगी एवं समाज के जरूरतमंद बच्चों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी। सतना शहर में वस्त्र दान अभियान में कपड़े संग्रहित करने 6 कलेक्शन पांइट बनाए गए हैं।
जिनमें परियोजना कार्यालय शहरी क्रमांक-1 मास्टर प्लान गली नंबर 3 सिविल लाइन सतना, संपर्क-पुनीत शर्मा परियोजना अधिकारी, कम्युनिटी हॉल जय स्तंभ चौक सतना, बाल कल्याण समिति कार्यालय कन्या धवारी स्कूल रोड जवाहर नगर संपर्क-अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राधा मिश्रा, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गहरा नाला सतना एनएसएस कक्ष संपर्क- प्रो. क्रांति मिश्रा राजोरिया, सर्किट हाउस के रिसेप्शन और शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना रेलवे स्टेशन रोड संपर्क- प्रो. संध्या पांडे एनएसएस कक्ष में कलेक्शन सेंटर बनाए गए हैं। जिले के कोई भी समाज सेवी संस्थाएं, नागरिक शून्य से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनुपयोगी पुराने कपड़े अथवा नए कपड़े दान कर सकते हैं।