Uttarakhand Girl Murder: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस की सबदूर चर्चा में है। ताजा खबर यह है कि भाजपा ने आरोपितों के पार्टी से जुड़े रिश्तेदारों पर कार्रवाई है। पुलकित आर्य के पिता पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से बाहर कर दिया है। इससे पहले आज सुबह चिल्ला नहर में अंकिता की लाश मिल गई। आरोपियों ने पुलिस को भटकाने के लिए अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजन और लोगों में भारी गुस्सा है। बीती रात प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट पर बुलडोजर चला दिया।
इससे पहले उत्तराखंड में अंकिता भंडारी मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी का नाम पुलकित आर्य है, जो भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है। 19 साल की अंकिता भंडारी ऋषिकेश स्थित इसी के रिसॉर्ड में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अंकिता भंडारी के लापता होने की सूचना 18 सितंबर को दी गई थी। जांच में पता चला है कि वह उस रात करीब 8 बजे रिजॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर, पुलकित आर्य और एक अन्य आरोपी अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के साथ ऋषिकेश गई थी। वापस आते समय तीनों चीला रोड के किनारे शराब पीने के लिए रुके। लड़की उनके ड्रिंक खत्म होने का इंतजार करती रही।
पिता का गंभीर आरोप
इस बीच, लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की और घटना का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया गया। 19 वर्षीय अंकिता भंडारी पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट गांव की रहने वाली थी। वह जिस रिसॉर्ट में काम करती है, वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र में है।