Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: सीएचसी रामपुर बघेलान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन 17 सितम्बर से प्रदेश में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर 17 सितम्बर सेवा पखवाड़ा के दौरान एक दिन के अंतराल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह ने भी रक्तदान किया।

रक्तदान के पश्चात विधायक श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान सामाजिक सेवा है। रक्तदान से स्वास्थ्य और बेहतर होता है तथा रक्त का संचार भी सुचारू ढंग से होता है। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता। हमारे द्वारा दिया गया रक्त आवश्यकतानुसार जरूरत पड़ने पर मरीजों को दिया जाता है, जिससे उनकी जान बचती है। इस प्रकार के रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित शिविर में अधिकारियों, कर्मचारियों सहित आमजन तथा स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर में 37 लोगों ने रक्तदान किया।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत छात्रों को दी जायेगी शासकीय योजनाओं की जानकारी

प्रदेश के साथ ही जिले में भी 17 सितम्बर से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ हो चुका है। अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के दौरान एक दिन के अंतराल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अनुसार 24 सिंतबर को अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावासों में भ्रमण एवं निरीक्षण तथा विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी।

जरूरतमंद बच्चों के लिए एक माह तक चलेगा बाल वस्त्र दान अभियान

सतना जिले में मझगवां, परसमनिया पहाड़ी अंचल सहित शहरी क्षेत्र की सेवा बस्तियों में कमजोर वर्ग के परिवार के जरूरतमंद बच्चों को सर्दियों के मौसम में वस्त्र और ऊनी कपड़े उपलब्ध कराने एक माह तक बाल वस्त्र दान अभियान चलाया जाएगा। विशुद्ध रूप से इस सामाजिक और सेवा के अभियान में श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक बाल वस्त्र दान के संग्रह का अभियान चलेगा। इसके लिए सतना शहर में अलग अलग क्षेत्र में 6 कलेक्शन प्वांइट बनाए गए हैं। इन प्वाईंट पर जिले का कोई भी नागरिक अपने घर से 0 से 15 वर्ष आयु के बच्चों के लिए अनुपयोगी कपड़े अथवा नये कपड़े दान कर सकेंगे। एक माह बाद संग्रहित पुराने कपड़ो को धुलवाकर और प्रेस के बाद नये कपड़ों के साथ जिले के आवश्यकता वाले बच्चों को मौके पर पहुंच कर वितरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत 4 लाख की आर्थिक सहायता

कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनांतर्गत तहसील उचेहरा के ग्राम अमदरी निवासी राजकली सिंह को पति की मृत्यु कृषि कार्य करते समय विद्युत करंट की चपेट में आने से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला पंचायत सभागार में कैंपस ड्राइव 1 अक्टूबर को

जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन अंजुला झा ने बताया कि जिला पंचायत सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन 1 अक्टूबर 2022 को जिला पंचायत सतना के सभागार में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा 7 माह की प्रशिक्षण अवधि के लिये विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एवं डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाईल, टै्रक्टर मैकैनिक, पेंटर जनरल ट्रेड से वर्ष 2018 से 2022 तक की अवधि वाले 50 प्रतिशत अंको से आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी/एससीवीटी) एवं कक्षा 10वीं में 40 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले उत्तीर्ण अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों की 2 सेट फोटोकॉपी सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर कैंपस ड्राइव में भाग ले सकते है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *