Tuesday , May 14 2024
Breaking News

MP Weather: प्रदेश के विभिन्न जिलाें में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी, सतना में दिन भर झमाझम बरसात

MP Weather Alert: digi desk/BHN/ भाेपाल/सतना/ उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश एवं उससे लगे उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। पंजाब से लेकर बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इन दाे मौसम प्रणालियाें के असर से प्रदेश के विभिन्न जिलाें में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक गुरुवार काे भाेपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभागाें के जिलाें में झमाझम वर्षा हाेने की संभावना है। बुधवार को सतना जिले में दिन भर झमाझम बरसात का दौर चलता रहा।

जबलपुर, रीवा, उज्जैन, सागर, शहडाेल संभागाें के जिलाें में मध्यम स्तर की वर्षा हाे सकती है। उधर बुधवार काे सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मलाजखंड में 34, नर्मदापुरम में 31, ग्वालियर में 25.8, सीधी में 24, गुना में 18, इंदौर में 16.6, सतना में 15, शिवपुरी में 14, रायसेन में 14, उमरिया में 13, खजुराहाे में 12, रीवा में 11, जबलपुर में 4.6, नौगांव में तीन, नरसिंहपुर, दमाेह, मंडला एवं बैतूल में एक मिलीमीटर वर्षा हुई। सिवनी एवं भाेपाल में बूंदाबांदी हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से लगातार मिल रही नमी के कारण प्रदेश में एक बार फिर वर्षा का सिलसिला शुरू हाे गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि उत्तर-पूर्व मप्र पर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ रहा है। पंजाब से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार से हाेते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।

इन मौसम प्रणालियाें के असर से नमी आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलाें में वर्षा हाे रही है। रुक-रुककर वर्षा हाेने का सिलसिला दाे-तीन दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान भाेपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम संभागाें के जिलाें में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हाे सकती है। बता दें कि इस सीजन में मध्य प्रदेश में बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 1126.7 मिमी. वर्षा हाे चुकी है, जाे अभी तक हाेने वाली सामान्य वर्षा 922.6 मिमी. की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है। हालांकि अभी भी प्रदेश के तीन जिलाें रीवा, सीधी एवं आलीराजपुर में पानी की दरकार है।

सतना जिले में अब तक 777.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 21 सितंबर 2022 तक 777.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 873.6 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 535.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 472.6 मि.मी., बिरसिंहपुर में 879 मि.मी., रामपुर बघेलान में 647 मि.मी., नागौद में 1087 मि.मी., जसो (नागौद) में 469 मि.मी., उचेहरा में 950 मि.मी., मैहर में 659.3 मि.मी., अमरपाटन में 814.3 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1169.2 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 771.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

कलेक्टर विकास मिश्रा ने डिंडोरी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आवश्यक निर्देश दिए

डिंडौरी कलेक्टर  मिश्रा ने डिंडौरी के 26वें स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *